जौनपुर। बदलापुर थाने की पुलिस व स्पेशल स्वाट की संयुक्त टीम के साथ गुरुवार भोर में हुए मुठभेड़ में एक गौतस्कर घायल हो गया व तीन मौके से फरार हो गए। पुलिस ने उन्हें भी सर्च ऑपरेशन कर गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से तमंचा कारतूस, देशी बम, पिकप वाहन, मोबाइल व नकदी बरामद किया गया है।
इस मामले में गुरुवार को जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्राधिकारी बदलापुर अरविन्द कुमार वर्मा के नेतृत्व में बदलापुर पुलिस व स्पेशल स्वाट टीम को इनपुट सूचना प्राप्त हुई कि कुछ बदमाश सफेद पिकप से शाहपुर गौशाला से गौवंश को चोरी करके तस्करी करने जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम शाहपुर गोशाला के पास गई, जहां पिकप में सवार गौतस्कर पुलिस टीम को देखकर चिल्लाने लगे। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को चेतावनी देते हुये आत्मसमर्पण करने हेतु कहा गया लेकिन 2 बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से लक्ष्य करके फायर कर दिया।
थानाध्यक्ष बदलापुर द्वारा आत्मरक्षार्थ फायर किया गया जिससे करन कुमार त्यागी घायल हो गया। उसके कब्जे से तमंचा कारतूस बरामद किया गया। मौके से 4 बदमाश अन्धेरे का फायदा उठाकर भाग गए। उनका पीछा करते हुए हुए पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल से करीब 300 मीटर आगे झाड़ी में छिपे हुए 3 बदमाशों को घेराबन्दी करके पकड़ा गया। पकड़े गये बदमाशों ने पूछताछ में अपना नाम इकबाल हसन बताया। तलाशी में झोले से 5 देशी जिन्दा बम बरामद हुआ। दूसरे ने अपना नाम अजीत कुमार बताया। इसके पास से एक तमंचा कारतूस बरामद जबकि तीसरे नें अपना नाम मिथलेश यादव बताया। तलाशी में इसके पास से देशी जिन्दा बम बरामद हुआ।
एक अभियुक्त शशिकान्त राणा भागने में सफल रहा, जिसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। घायल बदमाश को इजाल हेतु अस्पलात में भर्ती कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।