Monday, December 23, 2024

मुज़फ्फरनगर में भैंसा बोगी की चपेट में आकर होमगार्ड की मौत, आरोपी हिरासत में

मोरना। क्षेत्र में जारी भैंसा बोगी दौड़ जानलेवा साबित हो रही है। मुख्य मार्गो पर जारी भैंसा बोगी दौड़ के कारण अनेक राहगीर हादसों में घायल हो रहे तथा कुछ अपनी जान भी गंवा चुके हैं। रात में दौड़ रही भैंसा बोगी ने सुरक्षा में जुटे होमगार्ड को चपेट में लेकर उसे घायल कर दिया, गंभीर रूप से घायल होमगार्ड मनोज रोशवाल की अस्पताल में मौत हो गई, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने भैंसा बोगी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

इटावा में सर्राफा कारोबारी गिरफ्तार, कारोबारी नुकसान के कारण कर दी थी पत्नी व 3 बेटे-बेटियों की हत्या

होमगार्ड की मौत से परिवार में मातम छा गया है। थाना भोपा पर तैनात होमगार्ड मनोज रोशवाल सोमवार की रात थाने की चीता मोटरसाइकिल पर गश्ती पर था। मनोज मोटर साइकिल द्वारा मोरना चीनी मिल की ओर से थाने की ओर आ रहा था। दूसरी ओर भोपा की ओर से मोरना की ओर दो भैंसा बोगी दौड़ रही थी। जैसे ही वह युसूफपुर चौराहे के पास पहुंचा तभी सामने से आ रही भैसा बोगी ने होमगार्ड की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी।

मुज़फ्फरनगर में अतिक्रमण हटाने को लेकर BJPअध्यक्ष की चौकी इंचार्ज से हुई कहासुनी, कोतवाल ने कराया गुस्सा शांत

 

टक्कर लगने से मनोज रोशवाल सड़क पर गिरकर घायल हो गया, घायल को भोपा अस्पताल ले जाया गया। गंभीर हालत में मनोज को जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां चिकित्सक ने मनोज को मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजन योगेश गुर्जर व अंकुर खटाना ने जानकारी देकर बताया की भोपा थाना क्षेत्र के गांव सिकंदर पुर निवासी 52 वर्षीय मनोज रोशवाल पुत्र कैलाश गुर्जर पिछले लगभग 35 वर्षो से होमगार्ड के पद पर तैनात है। मनोज के परिवार मे पत्नी मुनेश देवी के अलावा पुत्र दीपक व पुत्री शिवानी हैं।

खुले आसमान के नीचे पूरी रात गुजारी छात्रों ने, यूपीपीएससी के सामने छात्रों का प्रदर्शन लगातार जारी

 

सोमवार को वह भोपा थाना पर ड्यूटी पर गया था कि  दुर्घटना में उसकी मौत हो गई, मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, मृतक के रिश्तेदार ज्ञान सिंह ने आरोपी बोगी सवार नीशू, आशु, प्रवेन्द्र व नीटू निवासी गांव जोहरा थाना मंसूरपुर के खिलाफ तहरीर दी है। सी ओ भोपा रवि शंकर मिश्रा ने बताया  प्रवेन्द्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। भैंसा बोगी को कब्जे में लिया गया है विधिक कार्रवाई की जा रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय