Thursday, November 14, 2024

मुज़फ्फरनगर में अतिक्रमण हटाने को लेकर BJPअध्यक्ष की चौकी इंचार्ज से हुई कहासुनी, कोतवाल ने कराया गुस्सा शांत

खतौली। जानसठ रोड पर कोतवाली पुलिस ने अतिक्रमण हटवाया तो मौके पर पहुंचे भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष प्रवीण ठकराल ने पुलिस पर गरीब सब्ज़ी विक्रेताओं का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया।

खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने राममंदिर पर हमले की दी धमकी, बढ़ाई गयी अयोध्या की सुरक्षा

भूड़ चौकी इंचार्ज द्वारा भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष प्रवीण ठकराल के सब्ज़ी विक्रेताओं के पक्ष में आकर पुलिस को बुरा भला कहने की खबर देने से मौके पर पहुंचे कोतवाल बृजेश कुमार शर्मा ने अतिक्रमण करने वालों को दफा 34 का चालान करने की चेतावनी देने के साथ ही बातचीत करके अध्यक्ष जी का गुस्सा ठंडा करने की बात कही।

इटावा में सर्राफा कारोबारी गिरफ्तार, कारोबारी नुकसान के कारण कर दी थी पत्नी व 3 बेटे-बेटियों की हत्या

जानकारी के अनुसार कस्बे का जानसठ रोड और रेलवे रोड दिन निकलने से लेकर देर रात तक भयंकर अतिक्रमण की चपेट में रहता है। रेलवे रोड पर सब्ज़ी विक्रेताओं का आतंक रहता है, जबकि जानसठ रोड के व्यापारियों द्वारा दुकानों के आगे अपने सामान के अलावा महीने की मोटी वसूली करके फल विक्रेताओं की ठेली खड़ी कराकर अतिक्रमण की समस्या में चार चांद लगाए जाते हैं।

पुरुषों को नपुंसक व महिलाओं को बाँझ बनाने की औषधि का छिड़काव करते हैं मुसलमान, बोले यशवीर महाराज

बताया गया कि जानसठ रोड से होकर दुर्गापुरी अपने घर जा रहे समाजसेवी राजेंद्र कौशिक की गाड़ी अतिक्रमण के जंजाल में फंस गई। देर तक हॉर्न बजाने के बाद पांच मिनट का रास्ता आधा घंटे में पूरा करके घर पहुंचे राजेंद्र कौशिक ने गुस्से में आकर एसएसपी अभिषेक सिंह को फोन मिलाकर जानसठ रोड और रेलवे रोड के अतिक्रमण से नागरिकों को हो रही भारी परेशानी से अवगत कराकर व्यवस्था में सुधार कराने की गुहार लगाई।

खुले आसमान के नीचे पूरी रात गुजारी छात्रों ने, यूपीपीएससी के सामने छात्रों का प्रदर्शन लगातार जारी

बताया गया कि एसएसपी अभिषेक सिंह के आदेश पर सी ओ रामाशीष यादव ने सब्जी विक्रेताओं को रेलवे रोड से हटाकर इन्हें नगर पालिका परिषद द्वारा चिन्हित जगह जानसठ रोड स्थित रेल पुल के नीचे पहुंचा दिया। सब्जी विक्रेताओं के रेल पुल के नीचे पहुंचते ही जानसठ रोड के व्यापारियों को परेशानी हो गई। जिसके चलते कुछ सब्जी विक्रेता पुन: रेलवे रोड पर आ धमके।

कंगना रनौत को आगरा अदालत ने किया नोटिस जारी, 28 नवंबर को पक्ष रखने के निर्देश

रेलवे रोड के एक दुकानदार के सूचना देने पर भूड़ चौकी इंचार्ज ने मौके पर आकर इन्हें हड़काना शुरू कर दिया। बताया गया कि इसका पता चलते ही भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष प्रवीण ठकराल भाजपाइयों के साथ मौके पर आ गए। जहां प्रवीण ठकराल और भूड़ चौकी इंचार्ज के बीच गर्मा गरम बहस हो गई।

गाज़ियाबाद में वकीलों का प्रदर्शन जारी, जिला जज का पुतला फूंका, कार तोड़ी, 16 को बनेंगी आगे की रणनीति

प्रवीण ठकराल ने पुलिस पर गरीब सब्ज़ी विक्रेताओं का उत्पीडऩ करने का आरोप लगाया और यह कहकर मौके से चले गए कि सब्जी विक्रेताओं का उत्पीडऩ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भूड़ चौकी इंचार्ज द्वारा भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष प्रवीण ठकराल द्वारा सब्ज़ी विक्रेताओं के पक्ष में आने की खबर देने से मौके पर पहुंचे कोतवाल बृजेश कुमार शर्मा ने सड़क पर अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों और सब्ज़ी विक्रेताओं को दफा 34 के चालान का हव्वा दिखाकर बातचीत करके अध्यक्ष का गुस्सा ठंडा करने की बात कही। कुल मिलाकर रेलवे रोड व जानसठ रोड के अतिक्रमण प्रकरण के एक दो दिनों में और तूल पकडऩे के आसार बन गए हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय