Thursday, November 14, 2024

गाज़ियाबाद में वकीलों का प्रदर्शन जारी, जिला जज का पुतला फूंका, कार तोड़ी, 16 को बनेंगी आगे की रणनीति

गाजियाबाद- न्यायालय कक्ष में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में चल रहा आंदोलन लंबा खिंचने के आसार नजर आ रहे हैं। आगामी 16 नवंबर को आंदोलन को आगे प्रभावी ढंग से चलाने के लिए रणनीति तैयार होगी। इसके लिए उत्तर प्रदेश के साथ दूसरे प्रदेशों के अधिवक्ता गाजियाबाद में होने वाली बैठक में शामिल होंगें।

खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने राममंदिर पर हमले की दी धमकी, बढ़ाई गयी अयोध्या की सुरक्षा

 

बार अध्यक्ष दीपक शर्मा ने यह जानकारी दी। दूसरी ओर वकीलों का मंगलवार को भी जारी रहा। आज वकीलों ने गाजियाबाद में कलेक्ट्रेट के सामने हापुड़ रोड पर अधिवक्ताओं ने जाम लगा दिया और जिला जज का पुतला फूंका। जाम के कारण वहां पर लंबी-लंबी लाईनें लग गई। आक्रोशित वकीलों ने एक कार में तोड़फोड़ भी की। पुलिस ने कार मालिक को समझा बुझाकर रवाना किया।

खुले आसमान के नीचे पूरी रात गुजारी छात्रों ने, यूपीपीएससी के सामने छात्रों का प्रदर्शन लगातार जारी

 

29 अक्टूबर को गाजियाबाद के जिला न्यायालय में जिला जज और वकीलों के बीच नोक झोक हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने वकीलों को लाठी चार्ज करके भगाया था। इस दौरान अधिवक्ताओं को चोट भी लगी थी। साथ ही इस मामले में वकीलों के खिलाफ दो रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी। तभी से वकील हड़ताल पर हैं।

बंटिए मत, वरना रामनवमी और गणपति शोभा यात्रा पर पथराव करेंगे पत्थरबाज – योगी

इसको लेकर शुक्रवार को 22 जिलों के अधिवक्ताओं की संघर्ष समिति की बैठक भी गाजियाबाद में हुई थी। जिसमें सोमवार से आंदोलन को तेज करने का निर्णय लिया था। साथ ही जिला जज के तबादले व निलंबन की मांग पूरी न होने तक प्रत्येक दिन जिले में 2 घंटे वकीलों ने जाम लगाने का निर्णय लिया था।

कंगना रनौत को आगरा अदालत ने किया नोटिस जारी, 28 नवंबर को पक्ष रखने के निर्देश

उसी क्रम में गाजियाबाद के अधिवक्ता आज कलेक्ट्रेट के सामने इकट्ठे हुए और धरने पर बैठ गए। उन्होंने जिला जज का पुतला फूंका। दोनों तरफ की रोड जाम कर दी गई है। धरने पर बैठे अधिवक्ताओं ने जमकर नारेबाजी की । वहीं स्ता जाम होने से लोगों को बड़ी परेशानी हुई।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय