शामली। जनपद शामली के एक निजी अस्पताल में कुछ अज्ञात लोगों द्वारा किसान यूनियन के नाम पर आकर मारपीट करने और जबरन पैसे वसूलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अस्पताल संचालक ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
मुज़फ्फरनगर में सड़क पर दिखा अजगर, कार चालकों के बीच फ़ैल गई दहशत
घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के सलेक विहार मोहल्ले स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल की है। अस्पताल संचालक का आरोप है कि कुछ अज्ञात लोग अस्पताल में घुसे और खुद को किसान यूनियन से जुड़ा हुआ बताकर अस्पताल स्टाफ और मरीजों से बदसलूकी करने लगे। आरोप है कि इन लोगों ने अस्पताल कर्मियों से जबरन ₹15,000 ऑनलाइन ट्रांसफर करवाए और ₹35,000 नकद ले लिए।
मुज़फ्फरनगर में 21 अप्रैल को भाकियू करेगी जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन, भाकियू में की कुछ नई नियुक्ति
संचालक ने बताया कि जब उन्होंने आरोपियों से डॉक्टर से फोन पर बात कराने की कोशिश की, तो उन्होंने बात करने से इनकार कर दिया और मोबाइल फोन को ज़मीन पर पटककर तोड़ दिया। यही नहीं, स्टाफ के साथ भी अभद्रता की गई और किसी को भी मामले की जानकारी देने पर जान से मारने की धमकी दी गई।
मुज़फ्फरनगर में पेपर मिल की काली राख से नागरिक हुए परेशान, सांस लेना हुआ मुश्किल, किया हंगामा
घटना के बाद अस्पताल का स्टाफ भयभीत है और सामान्य कामकाज बाधित हो गया है। संचालक ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।