Tuesday, May 13, 2025

खतौली में रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

खतौली। थाना क्षेत्र के गांव मढ़करीमपुर स्थित टबिट्टा रेलवे फाटक के समीप एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सोमवार सुबह शव देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की प्रक्रिया शुरू की और बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मुज़फ्फरनगर में कोचिंग सेंटर संचालक अन्नू चौधरी की रहस्यमयी मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली लगने की पुष्टि, हत्या की आशंका तेज

जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह खतौली कोतवाली क्षेत्र के मढ़करीमपुर गांव के पास टबिट्टा रेलवे फाटक के समीप रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव पड़ा मिला। शव मिलने की खबर आग की तरह पूरे गांव में फैल गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। पुलिस को सूचना मिलने के बाद टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।

मोरना में मजदूर से दबंगों ने की मारपीट, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

शिनाख्त के दौरान मृतक की पहचान लोकेश पुत्र सुक्का निवासी गांव टिटौड़ा के रूप में हुई। पुलिस ने जब उसके परिजनों को सूचना दी तो परिवार में कोहराम मच गया। लोकेश की मौत की खबर मिलते ही परिजन व ग्रामीण दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मुज़फ्फरनगर में सिल्वर टोन पल्प एंड पेपर मिल में भीषण आग, लाखों का वेस्ट मैटेरियल जलकर राख

लोकेश की मौत को लेकर क्षेत्र में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। हालांकि पुलिस ने अभी तक मौत के कारणों की पुष्टि नहीं की है और मामले की जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट रूप से पता चल पाएगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय