Friday, April 18, 2025

मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहा पर सड़क किनारे खड़े चार दोस्तों पर ट्रक पलटा, एक की मौत

मुजफ्फरनगर। छपार थाना क्षेत्र में हाइवे पर रामपुर तिराहे पर स्थित शहीद स्मारक के पास खडे बाइक सवार चार युवकों
पर अनियंत्रित होकर ट्रक पलट गया। दबने से एक युवक की मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य गंभीर घायल हो गए। पुलिस ने जेसीबी से ट्रक सीधाकर कराकर शव को बाहर निकाला, जबकि तीन अन्य घायलों को पहले ही निकाल लिया गया था।

 

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में अब तक 18 की मौत, कई घायल,सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान

 

घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया। चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। हरियाणा के पानीपत निवासी रवि पुत्र सूरजमल देव, पानीपत के मोहल्ला किशनपुरा आनंद पुत्र, ओमिंदर,अरविंद सिंह पुत्र दशरथ, राम कुबेर पुत्र महक यादव चारों दोस्त अलग-अलग दो बाईकों से हरिद्वार से गंगा स्नान कर वापस पानीपत जा रहे थे। सोमवार की सुबह लगभग साढ़े चार बजे चारों दोस्त रामपुर चौकी के पास बने शहीद स्मारक के पास खड़े होकर पीछे आ रहे अन्य दोस्तों का इंतजार करने लगे।

 

मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ व्यापारी नेता प्रमोद मित्तल की पत्नी से की साइबर ठगों ने 46 हजार की ठगी, तहरीर दी

 

पीछे से आ रहा ओवरलोड खोई से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर वहां खड़े चारों दोस्तों के ऊपर पलट गया। जिस कारण चारों दोस्त ट्रक के नीचे दब गए। चीख पुकार सुनकर आसपास के दुकानदार मौके पर आ गए और घटना के मामले में पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकानदारों की मददसे तीन लोगों को बाहर निकाल लिया गया। रवि ट्रक के नीचे बुरी तरह से फंसा हुआ था।

यह भी पढ़ें :  हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर संभल में निकली शोभायात्रा, हवन पूजन और भजन का हुआ आयोजन

 

मुजफ्फरनगर के YouTuber पर दिल्ली-नोएडा रोड पर जानलेवा हमला

 

उसके बाद छपार पुलिस ने जेसीबी बुलाकर ट्रक को सीधा कराया। बड़ी मशक्कत के बाद मृतक रवि उर्फ भैया राम के शव को बाहर निकाला। गंभीर घायलों को छपार पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। चारों दोस्त पानीपत में टेक्सटाइल कंपनी में नौकरी करते है। ट्रक चालक घटना के बाद ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय