मुजफ्फरनगर। जिले के अंसारी रोड निवासी हाजी अनवर द्वारा कथित रूप से ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा लगाने का एक वीडियो वायरल होने के बाद बवाल मच गया है। मामले को लेकर हिन्दू संगठनों और बघरा योग आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी यशवीर महाराज ने नाराजगी जताते हुए आरोपी को जेहादी मानसिकता वाला व्यक्ति बताया और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना को बड़ा झटका, बीएलए के हमले में 14 पाक सैनिक मारे गए
स्वामी यशवीर महाराज ने कहा कि यह कृत्य भारत माता और हमारी वीर सेना का अपमान है। ऐसे देश विरोधी तत्वों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाना चाहिए। पुलिस 24 घंटे के भीतर हाजी अनवर को गिरफ्तार करे और जेल भेजे।”
पाकिस्तान से आने वाली सभी मिसाइलों को रोका गया, जम्मू में पाकिस्तानी ड्रोन भी रोके
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की तो हिंदू समाज सड़कों पर उतरने को मजबूर होगा। उन्होंने यह भी मांग की कि आरोपी के खिलाफ देशद्रोह की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए।
सरकारी आदेश के बाद ‘एक्स’ का फैसला, भारत में आठ हजार से अधिक अकाउंट होंगे ब्लॉक
वहीं वीडियो वायरल होने के बाद हाजी अनवर ने मीडिया के सामने सफाई दी है। उन्होंने कहा मैं पक्का हिंदुस्तानी हूं। यह वीडियो 4-5 महीने पुरानी है, जब पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच क्रिकेट मैच चल रहा था। उस वक्त मेरे बच्चों के कोच आकाश चौधरी के साथ हंसी-मजाक हो रही थी। उसी दौरान आकाश ने मुझे ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ बोलने को उकसाया और वीडियो बना लिया। अब वह मुझे इस वीडियो को वायरल करने की धमकी दे रहा था, और आखिरकार उसने इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।”
सीओ सिटी राजू कुमार साव ने जानकारी देते हुए बताया कि वायरल वीडियो की जांच में पाया गया कि आरोपी की पहचान अनवर जमील, निवासी अंसारी रोड, थाना कोतवाली नगर के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
आरोप है कि अनवर ने “पाकिस्तान जिंदाबाद” जैसे देशविरोधी नारे लगाए, जिससे माहौल खराब होने की आशंका बन गई थी। पुलिस ने इस संबंध में थाना कोतवाली नगर में एक तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही वायरल वीडियो की फॉरेंसिक जांच और सत्यापन भी कराया जा रहा है।
मामले में सभी कानूनी पहलुओं पर गौर करते हुए सख्त कार्रवाई की जाएगी। वर्तमान में आरोपी से पूछताछ जारी है और आवश्यक विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।