नोएडा। थाना सेक्टर-49 पुलिस ने एक फर्जी पुलिस कर्मी को गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से एक फर्जी पुलिस आईडी कार्ड, 2 फर्जी नेम प्लेट एवं 1 वर्दी समेत अन्य सामान बरामद हुआ है। एक महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि एक व्यक्ति ने फर्जी पुलिस कर्मी बनकर होमगार्ड में नौकरी लगवाने के नाम पर उससे 20 हजार रुपए की ठगी कर ली है।
थाना सेक्टर-49 के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया कि सुमन लता पत्नी अक्षय कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह बरौला गांव में रहती हैं।
पाकिस्तान से आने वाली सभी मिसाइलों को रोका गया, जम्मू में पाकिस्तानी ड्रोन भी रोके
पीड़िता के अनुसार फरवरी माह में इंस्टाग्राम के माध्यम से उसकी बातचीत संदीप भाटी पुत्र बेगराज निवासी मेरठ के साथ हुई। उसने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी पुलिस की वर्दी पहने हुए फोटो वीडियो डाल रखा है। पीड़िता के अनुसार बातचीत के दौरान उसने अपने आप को यूपी पुलिस में होना बताया और उसे होमगार्ड की नौकरी लगवाने का ऑफर दिया। पीड़िता उसकी बातों में आ गई तथा उसने कहा कि 30 हजार रुपए खर्च करने पर तुम्हें होमगार्ड की नौकरी मिल जाएगी। थाना प्रभारी ने बताया कि महिला के अनुसार संदीप भाटी 15 फरवरी वर्ष 2025 को उससे मिला, तथा उसने नौकरी लगवाने के एवज में उससे 20 हजार रुपए नकद ले लिया।
बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना को बड़ा झटका, बीएलए के हमले में 14 पाक सैनिक मारे गए
उन्होंने बताया कि 10 हजार रुपए नौकरी लगने के बाद देने को तय हुई। बाद में उसे पता चला कि वह पुलिस में नहीं है, फर्जी पुलिसकर्मी बनकर वह लोगों से ठगी करता है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने आज एक सूचना के आधार पर थाना पुलिस द्वारा अभियुक्त संदीप कुमार उर्फ संदीप भाटी पुत्र बेगराज सिंह निवासी ग्राम बहादुरगढ़ पोस्ट सकौती टाडा थाना दौराला जिला मेरठ उम्र 32 वर्ष को फर्जी पुलिस की वर्दी पहने हुए गिरफ्तार किया गया है।