Monday, April 21, 2025

मुजफ्फरनगर के YouTuber पर दिल्ली-नोएडा रोड पर जानलेवा हमला

नई दिल्ली। लोकप्रिय यूट्यूबर लक्ष्य चौधरी पर रविवार (16 फरवरी) को जानलेवा हमला किया गया। उन्होंने दावा किया कि 8-10 गुंडों ने उन पर हमला किया, जिनमें अमन बैसला और हर्ष विकल शामिल थे।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत,आर्थिक मदद की घोषणा, राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री ने जताया दुख

लक्ष्य चौधरी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के लोकप्रिय यूट्यूबर हैं। 24 वर्षीय लक्ष्य अपनी रोस्ट वीडियो और बेहतरीन रिसर्च के लिए जाने जाते हैं। उनके यूट्यूब चैनल पर 3 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं और इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन फॉलोअर्स हैं। उन्होंने उत्तराखंड विश्वविद्यालय, देहरादून से बीएससी की डिग्री प्राप्त की है।

इस्लामिया इंटर कॉलेज द्वारा रास्ते पर संयुक्त हिंदू मोर्चा ने किया हथौड़ों व घनों का पूजन

 

लक्ष्य का कहना है कि रूस से दिल्ली लौटने के बाद, जब वह एयरपोर्ट से नोएडा जा रहे थे, तब एक एटिऑस और दो थार गाड़ियां उनका पीछा कर रही थीं। उन्होंने आरोप लगाया कि हमलावर हथियारों से लैस थे।

लक्ष्य चौधरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर इस हमले से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो साझा किए हैं और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर यूपी पुलिस, दिल्ली पुलिस और बीजेपी इंडिया के आधिकारिक अकाउंट्स को टैग करते हुए न्याय की गुहार लगाई।

मुजफ्फरनगर: ऋषभ पंत की जान बचाने वाले रजत ने प्रेमिका संग किया आत्महत्या का प्रयास, वीडियो वायरल

 

एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, “क्या हम सच में अपनी राजधानी में भी सुरक्षित नहीं हैं? कोई भी किसी को खुलेआम सड़क पर मार सकता है और एक भी पुलिस हेल्पलाइन कॉल नहीं उठा रही। अगर मुझे कुछ होता है तो इसके लिए ये लोग ज़िम्मेदार होंगे।”

यह भी पढ़ें :  आईपीएल 2025: दिल्ली कैपिटल्स के प्रदर्शन से खुश हैं कोच हेमंग बदानी

 

महाकुम्भ में अब तक 51.47 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी

 

लक्ष्य का मानना है कि यह हमला उनके द्वारा अमन बैसला और हर्ष विकल की फर्जी लाइफस्टाइल का पर्दाफाश करने वाले वीडियो का बदला हो सकता है।

यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और उनके फैंस में गुस्सा और चिंता का माहौल है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय