मुज़फ्फरनगर। जनपद न्यायालय में सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देश पर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ जनपद न्यायाधीश डॉ अजय कुमार, अपर जिला जज अंजनी कुमार सिंह, रितेश सचदेवा और बार संघ एवं सिविल बार के पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर किया।
देश दुनिया देख रही है उत्तर प्रदेश का सामर्थ्य, याेगी ने 1000 युवाओं को किये ब्याज मुक्त ऋण वितरित
इस दौरान जनपद न्यायाधीश डॉक्टर अजय कुमार ने बैंक अधिकारियों को एनपीए हो चुके लोनों को रिकवर करने के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए। जनपद न्यायाधीश डॉ अजय कुमार ने बैंक अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि NPA हो चुके लोनों को कम से कम इंटरेस्ट के पर निस्तारण करें। जिससे राष्ट्र का कम से कम नुकसान हो।
भाजपा सांसदों ने खुद बदल डाला अपने ‘आवास का पता’, तुगलक लेन की जगह लिखवा दिया स्वामी विवेकानंद मार्ग
अपर जिला जज अंजनी कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए बताया कि पिछले कई सालों से मुजफ्फरनगर की अदालत प्रदेश में वादों के निस्तारण करने के मामले में शीर्ष स्थान पर रही है।