ऋषिकेश। उत्तराखंड के ऋषिकेश से एक ऐसा अजीबो-ग़रीब मामला सामने आया है, जिस पर यकीन कर पाना मुश्किल है। इंसानों द्वारा स्कूटी चोरी करने की घटनाएं आम हैं, लेकिन इस बार एक आवारा सांड ने स्कूटी “चुरा” ली! जी हां, यह पूरी घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
राकेश टिकैत से धक्का मुक्की, शनिवार को मुजफ्फरनगर में होगी पंचायत,नरेश टिकैत ने की घोषणा
घटना ऋषिकेश की एक गली की है, जहां एक सांड अचानक घर के बाहर खड़ी एक स्कूटी की ओर बढ़ा। फिर न जाने कैसे, उसने अपनी सींगों की मदद से स्कूटी को उठाया और उसे घसीटता हुआ काफी दूर तक ले गया। हैरानी की बात यह है कि यह पूरी “चोरी” जैसी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में साफ-साफ रिकॉर्ड हो गई।
मुज़फ्फरनगर में पाकिस्तान के खिलाफ फूटा जन आक्रोश, शिव चौक पर पुतला दहन कर जताया विरोध
हालांकि, थोड़ी दूर जाकर सांड ने स्कूटी को छोड़ दिया और वहां से चला गया। स्कूटी को मामूली खरोंचें आई हैं, लेकिन कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। घटना के बाद स्थानीय लोग भी हैरान रह गए कि एक सांड ऐसा कर सकता है।
मुजफ्फरनगर में पोस्टमार्टम के मांगे थे ₹10000, भाकियू ने मचाया हंगामा तो हुई कार्रवाई
इस वीडियो को किसी राहगीर ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया। लोग इस अनोखी घटना पर चुटकी ले रहे हैं, कोई इसे “सांड की पहली चोरी” बता रहा है तो कोई इसे “जानवरों में बढ़ता जुर्म” कह कर मज़ाक बना रहा है।
भाई के बयान का फल तो झेलना ही पड़ेगा राकेश टिकैत को- सुभाष चौहान
इस घटना ने जहां एक ओर हँसी का माहौल पैदा किया है, वहीं दूसरी ओर यह भी सवाल खड़ा किया है कि सार्वजनिक स्थानों पर खड़ी गाड़ियों की सुरक्षा अब जानवरों से भी करनी होगी।