Tuesday, April 1, 2025

नोएडा के स्कूल में बम की सूचना से मचा हड़कंप, बम निरोधक दस्ता की जांच में मामला फर्जी निकला

नोएडा। थाना सेक्टर-126 क्षेत्र में स्थित लोटस वैली स्कूल में आज सुबह को बम होने की सूचना मिली। अज्ञात व्यक्ति ने मेल द्वारा बम होने की सूचना स्कूल प्रशासन को दी थी। मेल पढते ही स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया तथा आनन-फानन में स्कूल प्रशासन ने छात्रों को घर से लेकर स्कूल आ रही बसों को रास्ते से ही वापस लौटा दिया। कुछ छात्र स्कूल पहुंच गए थे। उन्हें वापस कर दिया गया। पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस और बमनिरोधक दस्ता ने पूरे स्कूल की जांच की। लेकिन कोई बम नहीं मिला। सूचना फर्जी निकली। इससे पूर्व भी नोएडा के एक स्कूल में मेल द्वारा बम होने की सूचना स्कूल प्रशासन को दी थी। वह भी जांच में फर्जी निकला था।

 

 

कुलगाम में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़, हिजबुल कमांडर समेत 5 आतंकवादी ढेर

 

जानकारी के अनुसार आज सुबह को सेक्टर-126  स्थित लोटस वैली स्कूल के अधिकारी रोहित ने पुलिस को सूचित किया कि उनके स्कूल को एक ई-मेल प्राप्त हुआ है। जिसमें कहा गया है कि स्कूल में बम है। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर मौके पर बामनिरोधक दस्ता और पुलिस के अधिकारी पहुंचे। उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर बीडीएस टीम के माध्यम से स्कूल  चेक कराया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई। उन्होंने बताया कि ई-मेल कहां से प्राप्त हुई और उसको किसने भेजा इसकी जांच की जा रही है।
 

 

कादिर राणा की दोनों बेटियों को मिली नियमित जमानत, बेटे शाह मोहम्मद की जमानत पर सुनवाई आज

 

 

वहीं स्कूल के अधिकारी रोहित ने बताया कि जैसे ही आज सुबह को धमकी भरा ई-मेल प्राप्त हुआ छात्रों को उनके घर से लेकर स्कूल आ रही बसों को रास्ते से लौटाया गया। उन्होंने बताया कि चंद छात्र स्कूल पहुंच गए थे, जिन्हें वापस घर भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि स्कूल में सुरक्षा व्यवस्था की सभी तैयारियां पुख्ता है। उन्होंने छात्रों और उनके अभिभावक से अपील किया कि वह किसी तरह की अफवाह से घबराएं नहीं। स्कूल पूरी तरह से सुरक्षित है। मालूम हो कि दो दिन पूर्व भी ग्रेटर नोएडा स्थित एक निजी स्कूलों में बम होने की फर्जी ईमेल स्कूल प्रबंधन को की गई थी। पुलिस को शक है कि कोई सिरफिरा इस तरह की हरकत कर रहा है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय