मेरठ। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शुक्रवार को मेरठ आएंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत वह दोपहर परतापुर स्थित दोआब विला में विधायक शाहिद मंजूर की बेटी के शादी समारोह में शिरकत करेंगे।
कादिर राणा की दोनों बेटियों को मिली नियमित जमानत, बेटे शाह मोहम्मद की जमानत पर सुनवाई आज
इसके बाद मलियाना फ्लाईओवर के पास सपा के राष्ट्रीय महासचिव नीरज गुर्जर के आवास पर जाएंगे। बाद में 2.30 बजे सपा के राज्य सचिव गजनफर अलवी की बेटियों के शादी समारोह में नूरनगर लिसाड़ी में इरा गार्डेनिया में जाएंगे। इसके बाद दिल्ली के लिए रवाना होंगे।