गाजियाबाद। इंदिरापुरम स्थित ट्राइन टॉवर सोसायटी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक हाईराइज टॉवर की लिफ्ट अचानक फ्री होकर बेसमेंट तक जा गिरी। लिफ्ट में सवार आधा दर्जन बच्चे बाल-बाल बच गए। मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने तत्परता दिखाते हुए बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला।
तितावी में सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम
गौरतलब है कि सोसायटी अभी अंडर कंस्ट्रक्शन है, लेकिन इसके बावजूद करीब 100 परिवारों ने पजेशन लेकर यहां रहना शुरू कर दिया है।
रेजिडेंट्स के मुताबिक, इससे पहले भी लिफ्ट के फ्री होकर बेसमेंट तक पहुंचने की दो घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन मेंटिनेंस टीम की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
मुज़फ्फरनगर में अफसरों ने गर्मी की चिंता की शुरू, बताया-कैसे रखे भीषण गर्मी से बचाव, दिए टिप्स !
आज की घटना के बाद नाराज़ निवासियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने सोसायटी की मेंटिनेंस टीम के कुछ लोगों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया है।