Saturday, April 26, 2025

मुज़फ्फरनगर में अफसरों ने गर्मी की चिंता की शुरू, बताया-कैसे रखे भीषण गर्मी से बचाव, दिए टिप्स !

मुजफ्फरनगर। स्थानीय जिला पंचायत सभागार में संभावित हीट वेव व तेज गर्मी से होने वाली संभावित हानि से बचाव एवं जागरूकता के लिये अधिकारियों ने बैठक लेकर अफसरों की जिम्मेदारियां तय की हैं।

मुज़फ्फरनगर में वक्फ बिल के विरोध में बांधी थी काली पट्टी, अफसरों ने भेज दिया 2 लाख के मुचलके का नोटिस, 16 अप्रैल को होगी पेशी

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेन्द्र कुमार ने बैठक में कहा कि नुकसान से बचने के लिये सभी विभाग समय से रणनीति पर काम करें, ताकि कोई भी परेशानी सामने न आये। उन्होंने कहा कि जनपद के सभी सरकारी, अर्द्ध सरकारी कार्यालयों में प्राथमिक चिकित्सा किट रखी जाये, जिसमें ओआरएस के पैकेट भी पर्याप्त मात्रा में हो। स्कूल व कॉलेजों में भी इसका अनुपालन किया जाये। लू से बचाव की जागरूकता के लिये सभी सरकारी,  अर्द्ध सरकारी   कार्यालयों में फ्लैक्स लगवाये जायें।

[irp cats=”24”]

जाट महासभा के महासचिव युद्धवीर सिंह ने मांगी माफी, वैश्य समाज हुआ संतुष्ट, मामले का हुआ पटाक्षेप

अपर जिलाधिकारी वित्त गजेन्द्र कुमार ने बैठक में कहा कि लू एवं तेज गर्मी जानलेवा भी हो सकती है। उन्होनें जनसाधारण को चेताया कि लू से बचाव के लिये अधिक से अधिक पानी का सेवन किया जाये। हल्के रंग के पसीना शोषित करने वाले सूती वस्त्र पहने। घूप के चश्मे, छाता, टोपी व चप्पल का प्रयोग करें। अगर आप खुले में कार्य करते हैं तो सिर, चेहरा, हाथ, पैरों को गीले कपडे से ढककर रखें तथा छाते का प्रयोग करें। लू से प्रभावित व्यक्ति को छाया में लिटाकर सूती गीले कपडे से पोंछे अथवा नहलायें तथा चिकित्सक से सम्पर्क करें। यात्रा करते समय पीने का पानी साथ रखें।

मुज़फ्फरनगर में अचानक जाम हो गये जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के पहिए, लोको पायलट की सूझबूझ से ट्रैक से उतरने से बची ट्रेन

ओआरएस, घर में बने पेय पदार्थ जैसे-लस्सी, चावल का पानी, नीबूं पानी, छाछ आदि का उपयोग करें, जिससे शरीर में पानी की कमी की भरपाई हो सके। हीट स्ट्रोक, हीट रैश, हीट क्रैम्प के लक्षणों जैसे कमजोरी, चक्कर आना, सरदर्द, उबकाई, पसीना आना, बेहोशी आदि को पहचान लिया जाये। उन्होने बताया कि यदि बेहोशी या बीमारी अनुभव करते है, तो तुरन्त चिकित्सकीय सलाह लें।

मुज़फ्फरनगर में गन्ना आपूर्ति शिफ्ट करने को लेकर किसानों का विरोध जारी, डीसीओ और जीएम को बैठाया धरने पर !

बैठक में तहसीलदार खतौली श्रद्धा गुप्ता, जिला पूर्ति अधिकारी राघवेन्द्र कुमार सिंह, नगर पंचायत बुढाना व भोकरहेडी के अधिशासी अधिकारी आलोक रंजन, नगर पंचायत पुरकाजी व जानसठ के अधिशासी अधिकारी मनीष कुमार वर्मा, एआरएम रोडवेज राकेश कुमार, खण्ड विकास अधिकारी खतौली विशाखा, खण्ड विकास अधिकारी अकसीर खान, सहायक अभियन्ता सिंचाई अनस खान, जिला कृषि रक्षा अधिकारी दीपांकर सिंह सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

मुज़फ्फरनगर में जुमे की नमाज़ को लेकर रहा अलर्ट, कमिश्नर, डीआईजी, डीएम व एसएसपी ने किया खालापार में फ्लैगमार्च

बैठक से गैरहाजिर अफसरों से मांगा गया स्पष्टीकरण- महत्वपूर्ण विषय पर आयोजित बैठक में कई विभागों के अधिकारी अनुपस्थित थे। ऐसे में एडीएम ने नाराजगी जताते हुये परिवहन विभाग, विद्युत विभाग, उद्यान विभाग सहित कई अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय