नोएडा। थाना फेस-2 और थाना फेस-वन पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर हुए मुठभेड़ के दौरान 8 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ये बदमाश मोबाइल फोन के टावरों से कीमती उपकरण चोरी करने तथा बेखौफ होकर लूटपाट की वारदातें करने में माहिर है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी एवं लूट का सामान, असलहा आदि बरामद किया है।
मुज़फ्फरनगर के खालापार में युवक को गोली मारी, पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में
पुलिस उपयुक्त जोन प्रथम रामबदन सिंह ने बताया कि थाना फेस-वन पुलिस रात में सेक्टर-15 के पास चेकिंग कर रही थी, तभी सेक्टर-16 की तरफ से तीन व्यक्ति ई- रिक्शा में सवार होकर आते हुए दिखाई दिए। शक होने पर पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो वह नहीं रुके और वापस अपना ई-रिक्शा मोड कर गंदे नाले की पटरी की तरफ भागने लगे।
मुजफ्फरनगर में युवक के साथ दबंगों ने की थी मारपीट, पुलिस ने किया इलाज, हाथ जोड़कर मांगी माफी
उन्होंने बताया कि रास्ता ऊबड़-खाबड़ होने के चलते तेज गति से जा रहा ई-रिक्शा पलट गया। ई- रिक्शा में सवार बदमाशों ने रिक्शा से उतरकर अवैध हथियार से पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। उनकी पहचान विकास पुत्र हरिराम निवासी ग्राम हरौला तथा आजाद पुत्र हरदयाल निवासी सेक्टर-8 के रूप में हुई है।
“मुज़फ्फरनगर में “स्कूल के दोस्तों ने की हदें पार, 11वीं के छात्र को गोली मारी”
इनका एक साथी सरताज निवासी सेक्टर-10 मौके से भाग गया था। जिसे पुलिस ने कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने लूटा हुआ एक मोबाइल फोन, लूटी हुई रकम में से 3,900 नकद, घटना में प्रयुक्त होने वाला ई-रिक्शा आदि बरामद किया है। गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस को बताया है कि ये लोग राहगीरों से हथियार के बल पर लूटपाट करते हैं। पुलिस इनके अन्य अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी हासिल कर रही है।
वहीं पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना फेस-दो पुलिस सेक्टर-88 के पास रात को बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थी, तभी सामने से एक वैगनार कार आती हुई दिखाई दी। शक होने पर पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो कार में सवार अभियुक्त वहां से भागने लगे। पुलिस ने पीछा करके उन्हें घेर लिया। अपने आपको पुलिस से घिरा हुआ देख बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई। उन्होंने बताया की जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई।
पुलिस द्वारा चलाई गई गोली राहुल शर्मा पुत्र सुरेश चंद्र शर्मा तथा नीरज कुमार पुत्र ओमवीर के पैर में लगी है। दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। डीसीपी ने बताया कि पुलिस पर गोली चलाते हुए मौके से भागे लविश कुमार पुत्र मनोज, विक्रांत चौहान पुत्र नारायण सिंह तथा पवन सिंह पुत्र रमेश को कांबिंग के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन बदमाशों के पास से पुलिस ने मोबाइल फोन के टावर से चोरी किए गए दो आरआरयू उपकरण, केवल, मोबाइल फोन के टावर से उपकरण चोरी करने में प्रयोग होने वाले उपकरण आदि बरामद किया है।