शामली। प्रभारी जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, शामली, जुगल किशोर ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि कार्यालय जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, उत्तर प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, शामली का पता परिवर्तित कर दिया गया है।
‘सिंधु जल संधि’ पर निर्णय, पानी मोड़ेगा भारत, पश्चिमी यूपी, पंजाब, हरियाणा में बिछेगा नहरों का जाल
[irp cats=”24”]
पूर्व में यह कार्यालय रेलपार, निकट डॉ. तेज सिंह, बाईपास रोड, शामली पर स्थित था। अब यह कार्यालय स्थानांतरित होकर निम्न पते पर संचालित किया जा रहा है। शौर्य गार्डन, गली नंबर-01, निकट डॉ. तेज सिंह, रेलपार, शामली, पिन कोड-247776।,7408410819 संपर्क करे।
प्रभारी अधिकारी ने सभी संबंधित व्यक्तियों से अनुरोध किया है कि कार्यालय से जुड़ी किसी भी कार्यवाही या संपर्क हेतु अब नए पते पर उपस्थित हों।