मेरठ। मेरठ के परतापुर स्थित एक स्कूल में छात्रों को ईसाई कब्रिस्तान में ले गए। जहां पर छात्रों से प्रार्थना कराई और कब्रिस्तान की मिट्टी उनके माथे में लगाकर टीचर ने कहा अब प्रभु ईशु तुम्हारे भगवान हैं। आज से इनकी ही पूजा करो। इस बारे में किसी को बताने पर प्रधानाचार्य ने छात्रों को सजा देने और स्कूल से निकालने की धमकी दी है।
मुज़फ्फरनगर के खालापार में युवक को गोली मारी, पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में
मामले को लेकर तीसरी कक्षा के छात्र ने पूरे प्रकरण की जानकारी अपने परिजनों को दी। परिजों ने धर्म परिवर्तन की कोशिश का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत की। देर रात पुलिस स्कूल के सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पहुंच गई।
मेरठ के थाना टीपीनगर क्षेत्र का एक बच्चा परतापुर स्थित एक स्कूल में कक्षा तीन का छात्र है। शुक्रवार को जब दोपहर बाद बच्चा अपने स्कूल से घर पहुंचा तो उसने अपनी मां को बताया कि गणित के पीरियड में उसकी क्लास के बच्चों को एक कब्रिस्तान ले जाया गया।
मुजफ्फरनगर में युवक के साथ दबंगों ने की थी मारपीट, पुलिस ने किया इलाज, हाथ जोड़कर मांगी माफी
जहां पर प्रधानाचार्य ने एक-एक कर सभी बच्चों से कब्र पर प्रार्थना कराई। इसके बाद कब्र की मिट्टी उनके माथे पर लगाई। इसके बाद सभी छात्रों से कहा कि प्रभु ईशु आपके भगवान हैं। आज से इनकी पूजा करनी होगी। बच्चे की बात सुनकर हैरान परिजनों ने स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी से बातचीत की।
“मुज़फ्फरनगर में “स्कूल के दोस्तों ने की हदें पार, 11वीं के छात्र को गोली मारी”
आरोप है कि वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर रात में बच्चे के परिजन परतापुर थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। कार्यवाहक सीओ सौम्या अस्थाना का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। स्कूल के सीसीटीवी की फुटेज देखी जा रही है। जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।