गाजियाबाद। गाजियाबाद के सिरौली गांव से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ मुस्लिम सब्जी और फेरी वाले डर के माहौल में गांव से भागते हुए नजर आ रहे हैं।
बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सिरौली गांव में कुछ असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की थी। इस घटना से जुड़ा वीडियो सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन ने तत्काल मामले का संज्ञान लिया और जांच शुरू कर दी है।
‘सिंधु जल संधि’ पर निर्णय, पानी मोड़ेगा भारत, पश्चिमी यूपी, पंजाब, हरियाणा में बिछेगा नहरों का जाल
डीसीपी देहात सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही, पुलिस अधिकारियों को मामले में प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।
पुलिस का कहना है कि शांति व्यवस्था को भंग करने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।