मुंबई। ऑनलाइन धर्मपरिवर्तन करवाने वाले शाहनवाज मकसूद खान और उसके भाई को ठाणे पुलिस की टीम ने रायगढ़ जिले में स्थित अलीबाग के एक गेस्ट हाउस से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से 1 मोबाइल फोन, 1 टैब जब्त किया गया है। उसने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह भगोड़े धर्मगुरु जाकिर नाईक के भाषण से प्रेरित होकर ऑनलाइन धर्मपरिवर्तन करवाता था।
पुलिस के अनुसार ठाणे जिले में मुंब्रा निवासी शाहनवाज मकसूद खान ने एक फर्जी यूजर आईडी बनाई और उसकी मदद से एक गेम लॉन्च किया था। इसी गेम के माध्यम से वह हिंदू बच्चों को कलमा सुनाकर जबरन इस्लाम कबूल करवाता है। गिरफ्तार मकसूद ने कबूल किया है कि उसने जाकिर नाइक के भाषण के आधार पर गाजियाबाद के एक लड़के का धर्म परिवर्तन कराया था। ठाणे पुलिस को शाहनवाज मकसूद पर कुछ प्रतिबंधित संगठनों के संपर्क में होने का भी शक है।
दरअसल, उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद जिले में ऑनलाइन धर्मपरिवर्तन का मामला प्रकाश में आया था। इस मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने अब्दुल रहमान उर्फ नन्नी पुत्र महमूद अंसारी को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया था। अब्दुल रहमान उर्फ नन्नी महमूद अंसारी ने पुलिस को शाहनवाज के बारे में बताया था कि शाहनवाज मकसूद खान मुंबई से सटे महाराष्ट्र के मुंब्रा इलाके में फर्जी यूजर आईडी बनाकर गेम खेलने के लिए उपलब्ध करा रहा था। इस खेल में हारने वाले हिन्दू बच्चों को वह आयत सुनाने को कहकर इस्लाम कबूल करने पर मजबूर करता था।
शाहनवाज ऑनलाइन बच्चों को कहता था कि आयत पढ़ने के बाद वह कभी कोई गेम नहीं हारेगा। शाहनवाज के पड़ोसियों ने बताया कि उसके परिवार में तीन भाई और एक मां है और शाहनवाज का हर्बल शैंपू बनाने का बिजनेस है। उत्तर प्रदेश एसटीएफ की एक टीम शाहनवाज की तलाश में मुंब्रा आई थी और मुंब्रा पुलिस के सहयोग से उसकी तलाश कर रही थी। इसकी भनक लगते ही शाहनवाज घर बंद कर परिवार सहित फरार हो गया था, लेकिन खबरियों की मदद से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।