Friday, April 11, 2025

गाजियाबाद में फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल ने की नवनिर्वाचित सांसद अतुल गर्ग से भेंट

गाजियाबाद। गाजियाबाद में फेडरेशन अध्यक्ष सचिन त्यागी के नेतृत्व में फेडरेशन ऑफ राजनगर एक्सटेंशन ए ओ ए की कार्यकारिणी से उपाध्यक्ष डॉ. सुबोध गुप्ता, सचिव अभिनव त्यागी व मीडिया सहप्रभारी मनोज कुमार अग्रवाल ने गाजियाबाद के नवनिर्वाचित सांसद अतुल गर्ग के निवास पर जाकर उनसे औपचारिक भेंटवार्ता की और पुष्पगुच्छ भेंट किया।

 

फेडरेशन के सचिव (सूचना प्रौद्योगिकी एवं क्रियान्वयन) अभिनव त्यागी ने बताया कि इस भेंट का उद्देश्य नवनिर्वाचित सांसद को समस्त राजनगर एक्सटेंशन के निवासियों की ओर से बधाई देना एवं 16 जून 2024 को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में होने वाले प्रस्तावित आयोजन हेतु मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करना था।

 

सांसद ने प्रस्तावित आयोजन के विषय में वार्ता की और आयोजन प्रस्तावना की सराहना करते हुए आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहने पर अपनी सहमति प्रदान की और बताया कि वे अभी निर्वाचित हुए हैं, अतः उनके कार्यक्रमों की योजनाएं स्पष्ट नहीं हैं। जिसके चलते यदि किसी अकस्मात कारणवश वे शहर से बाहर ही रहे, तो क्षमा चाहेंगे अन्यथा वांछित समय आयोजन को देते हुए अवश्य उपस्थित रहेंगे।

 

यह भी पढ़ें :  इंदिरापुरम की ट्राइन टॉवर सोसायटी में लिफ्ट हादसा, छह बच्चों की जान बची
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय