गाजियाबाद। साहिबाबाद हिंडन एयरपोर्ट से कोलकाता, चेन्नई, गोवा व बंगलुरू के लिए अगस्त माह से उड़ानें शुरू हो रही हैं। एयर इंडिया एक्सप्रेस एयरलाइंस कंपनी ने चारों शहरों के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। हिंडन से बंगलुरू एक अगस्त, गोवा व कोलकाता 12 अगस्त और चेन्नई की उड़ान 20 अगस्त से शुरू होने जा रही है।
हिंडन एयरपोर्ट प्राधिकरण की निदेशक सरस्वती वेंकटरमण ने बताया कि हिंडन से बंगलुरू दिन में दो बार और बाकी तीनों शहरों के लिए रोजाना एक-एक उड़ान मिलेगी। एक अगस्त से बंगलुरू से सुबह 4:50 बजे उड़ान भरकर विमान 07:25 बजे हिंडन पहुंचेगा। वापसी में हिंडन से सुबह 8:25 बजे उड़कर सुबह 11:15 बजे बंगलुरू पहुंचेगा। दोपहर 12:10 बजे बंगलुरू से उड़ान भरकर विमान दोपहर पौने तीन बजे हिंडन पहुंचेगा। हिंडन से वापसी की यात्रा दोपहर 3:15 बाद शुरू होगी और शाम 6ः05 बजे बंगलुरू में विमान उतरेगा। इसके लिए टिकट करीब 5500 रुपये से शुरू होगी।
हिंडन से चेन्नई के लिए 20 अगस्त को सेवा शुरू होगी। चेन्नई से सुबह 5:30 बजे उड़ान भरकर विमान सुबह 8:30 बजे हिंडन पहुंचेगा। वापसी में सुबह 9:00 बजे हिंडन से उड़कर विमान दोपहर 12 बजे चेन्नई पहुंचेगा। यहां के लिए पांच हजार से कम का ही टिकट होगा। हिंडन से सुबह 10:00 बजे विमान उड़ान भरकर 12:45 बजे गोवा पहुंचेगा और वापसी में गोवा से दोपहर 1:15 बजे यात्रा शुरू होगी और शाम 3:55 बजे विमान हिंडन पर उतरेगा।