Sunday, February 23, 2025

गाजियाबाद में कड़कड़ मॉडल गांव में नालियों की सफाई न होने से सड़क पर भरा पानी, लोग परेशान

गाजियाबाद। साहिबाबाद क्षेत्र के कड़कड़ मॉडल गांव की नालियां चोक होने की वजह से गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। इससे करीब 200 घरों में रहने वाले लोग प्रभावित हैं। पिछले एक महीने से गली में पानी भरने के कारण इलाके में बदबू और गंदगी फैल रही है।

 

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में अब तक 18 की मौत, कई घायल,सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान

 

लोगों का कहना है कि लंबे समय से नालियों की सफाई नहीं होने से परेशानी बढ़ गई है। स्थानीय निवासी का कहना है कि सड़क पर 300 मीटर के दायरे में सड़क पर गंदा पानी भरा होने से सड़क खराब हो रही हैं। हर रोज दोपहिया वाहन गिरने की वजह से कई लोग चोटिल हो चुके हैं। लगातार शिकायत के बाद भी सफाई नहीं हो रही। गंदगी की वजह से यहां डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारी भी हो रही हैं। सुबह के समय पानी अधिक हो जाता है, इससे लोगों को आने जाने में ज्यादा परेशानी होती है।

 

मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ व्यापारी नेता प्रमोद मित्तल की पत्नी से की साइबर ठगों ने 46 हजार की ठगी, तहरीर दी

 

 

वहीं स्थानीय निवासी शीला देवी का कहना है कि पानी भरा होने की वजह से घर से निकलना दूभर हो गया है। घर के अंदर तक बदबू रहती है। खाना बनाने और खाने तक का मन नहीं करता। यहां का जीवन पूरी तरह से नारकीय हो चुका है। वसुंधरा के जोनल प्रभारी सुनील राय का कहना कि नालियों की सफाई पूर्व में कराई गई थी। दोबारा टीम को भेजकर पानी की निकासी कराई जाएगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय