Monday, December 16, 2024

गाजियाबाद में कर्मचारियों के प्रमोशन मामले में निगम के अधिकारी बुरी तरह से फंसे

गाजियाबाद। कर्मचारियों के प्रमोशन के मामले में गाजियाबाद नगर निगम के अधिकारी बुरी तरह फंस गए हैं। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मामले में अवमानना नोटिस जारी किया है। नगर निगम के एक कर्मचारी ने हाईकोर्ट में प्रमोशन प्रक्रिया को चेलेंज किया था।

 

 

मुज़फ्फरनगर में एसडीएम सदर के खिलाफ किसानों में गुस्सा, 24 दिसंबर को कमिश्नरी पर होगा प्रदर्शन

 

निर्माण विभाग में बतौर कार्यवाहक लिपिक अपनी सेवाएं दे रहे विनोद ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि 6 अगस्त को उससे जूनियर चौकीदार, गैंगमैन और माली प्रमोट कर दिए गए, लेकिन उच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी विनोद को प्रमोट नहीं किया गया। शासन ने रिपोर्ट तलब की इस मामले में शाासन ने रेगुलर किए गए कर्मचारियों राजेश कुमार और देवी शरण शर्मा के मामले में रिपोर्ट तलब की है। विशेष सचिव अमितकुमार सिंह ने गाजियाबाद नगर निगम को पत्र भेजकर पूछा है कि इन कर्मचारियों को किस आधार पर रेगुलर किया गया है। नगर निगम के कर्मचारी महासंघ के कार्यवाहक अध्यक्ष शशि कुमार मिश्र के द्वारा कुछ दिनों पहले ही कुछ दैनिक वेतन भोगियों को लीक से हटकर रेगुलर किए जाने का मुद्दा उठाया था।

 

 

गौत्तमबुद्धनगर के किसान रिहा न हुए तो 23 को होगा बड़ा फैसला, राकेश टिकैत ने किसान नेताओं को दिलाया भरोसा

 

शासन ने स्वास्थ्य विभाग में तैनात लिपिक को रोकड़िया बनाए जाने के संबंध में भी रिपोर्ट तलब की है। नगरायुक्त ने बड़ा फेरबदल किया नगरायुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने कई अधिकारी कर्मचारियों के कार्यक्षेत्र बदल दिए हैं। सहायक नगरायुक्त अंगद सिंह को सिटी जोन से विजयनगर जोन भेजा गया है। विजयनगर जोन में तैनात कर अधीक्षक महेंद्र अहिरवार और सिटी जोन में कर निर्धारण अधिकारी अनिल कुमार, दोनों का वसुंधरा जोन में तबादला कर दिया गया है। मोहननगर जोन में तैनात लिपिक रविंद्र कुमार को विजयनगर और विजयनगर जोन में तैनात लिपिक नरेश कुमार को मोहन नगर जोन भेजा गया है। इसके अलावा जलकल विभाग में तैनात कलदीप शर्मा को वसुंधरा जोन में तैनात किया गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय