Friday, May 16, 2025

मुज़फ्फरनगर में बुढ़ाना नगर पंचायत का 65 करोड़ का बजट पास, विकास कार्यों को मिलेगी रफ्तार

बुढ़ाना । नगर पंचायत बुढ़ाना के वर्ष 2025-26 के सालाना बजट को शासन ने स्वीकृति दे दी है, जिससे क्षेत्र में विकास कार्यों और कर्मचारियों के वेतन जैसे लंबित विषयों पर अब समयबद्ध ढंग से कार्यवाही संभव होगी। इस बात की जानकारी नगर पंचायत की चेयरपर्सन उमा त्यागी ने बुधवार को आयोजित प्रेसवार्ता में दी।

मुजफ्फरनगर में बीजेपी नेता के भाई की स्कूटर चेकिंग पर बवाल: दरोगा-सिपाही होंगे लाइन हाजिर

चेयरपर्सन उमा त्यागी ने बताया कि उनके कार्यकाल को दो साल पूरे होने को हैं और शुरू से ही उन्होंने सभी को साथ लेकर चलने की नीति अपनाई है। उन्होंने कहा कि पूर्व में बोर्ड मीटिंग में कुछ सदस्य सिर्फ विरोध के लिए उपस्थित होते थे, जिससे बजट पास नहीं हो पाता था, लेकिन अब शासन से बजट को स्वीकृति मिल गई है।

शामली में प्रेम प्रसंग में दोहरी मौत, युवक का शव ट्रैक पर मिला, युवती की भी हुई रहस्यमय मौत

उमा त्यागी ने कहा, “कुछ लोगों को यह समझना चाहिए कि नगर निकायों में निर्वाचित अध्यक्ष न होने पर भी कार्य होते रहते हैं। विकास कार्यों में अनावश्यक राजनीति कस्बे की जनता का नुकसान करती है। हमारा प्रयास पहले भी सामूहिक भागीदारी के साथ विकास करना था और आगे भी रहेगा।”

यूपी में 51 पीसीएस अफसरों में फेरबदल, शामली-सहारनपुर समेत कई जिलों में ADM बदले गए

चेयरपर्सन ने बताया कि नगर पंचायत द्वारा अब तक 88 विकास कार्य किए जा चुके हैं जिनमें सड़क, नाली, सफाई आदि कार्य शामिल हैं। इन कार्यों में से 52 कार्य उन वार्डों में कराए गए हैं, जिनके सभासद हर मीटिंग में बजट और विकास कार्यों का विरोध करते आए हैं। यह दर्शाता है कि नगर पंचायत किसी भेदभाव के बिना कार्य कर रही है।

शामली में व्यापारी को फिर मिली 20 लाख की रंगदारी चिट्ठी, व्यापारियों में रोष, परिवार में छाई दहशत

उन्होंने यह भी बताया कि शासन द्वारा स्वीकृत बजट की कुल राशि 65 करोड़ रुपये है, जिससे नगर पंचायत को आगामी वर्ष में सुचारू रूप से कार्य करने में सहायता मिलेगी। इस मौके पर डीसीडीएफ मुजफ्फरनगर के पूर्व चेयरमैन सुबोध त्यागी, तथा सभासद नसीम सिद्दीकी, नितिन शर्मा, नियम पंवार, फरीदा उस्मानी, नूरजहां, सुनीता, राशिद मंसूरी, प्रवीण कुमार, नौशाद उस्मानी, अमित गर्ग मीतू सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। नगर पंचायत के इस बजट के पास होने से क्षेत्रवासियों को विकास कार्यों की गति बढ़ने की उम्मीद है।


- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय