नई दिल्ली। प्रयागराज की पावन धरा पर आयोजित 45 दिवसीय महाकुंभ का समापन हो गया है। महाशिवरात्रि के अगले दिन (गुरुवार) को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधिवत तरीके से महाकुंभ का समापन किया। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने महाकुंभ की सफलता के लिए सीएम योगी और प्रदेश सरकार को बधाई दी। राजनाथ सिंह ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “भारतीय सनातन संस्कृति की पवित्रता और परंपरा से जुड़े महाकुंभ का प्रयागराज में समापन हो चुका है। करीब 66 करोड़ से भी अधिक लोगों को आस्था के इस महाकुंभ में डुबकी लगाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
इस पूरे महाकुंभ में जिस तरह की भव्य और दिव्य व्यवस्था की गई उसकी जितनी भी सराहना की जाए कम है। महाकुंभ की इस महासफलता के लिए मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं पूरी प्रदेश सरकार को बधाई देता हूं, जिन्होंने पूरे मनोयोग से इस आयोजन को सफलता की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए काम किया।” बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार सुबह महाकुंभ 2025 की औपचारिक पूर्णाहुति के लिए प्रयागराज पहुंचे। इस दौरान उन्होंने महाकुंभ नगर के अरैल घाट पर सफाई कर्मियों के साथ मिलकर सफाई की और गंगा तट पर मंत्रियों के साथ श्रमदान किया। वहीं, जल में मौजूद छोड़े गए वस्त्रों को निकालकर महाकुंभ के उपरांत पूरे मेला क्षेत्र की स्वच्छता के लिए अभियान का शुभारंभ किया। सीएम योगी ने स्वच्छता अभियान से जुड़ी कुछ तस्वीरें भी एक्स पर शेयर की।
उन्होंने पोस्ट में लिखा, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं प्रतिबद्ध स्वच्छता दूतों की सतत सेवा से स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित महाकुंभ-2025 प्रयागराज की परिकल्पना सिद्ध हुई है। आज प्रयागराज के अरैल घाट पर स्वच्छता अभियान में अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ सहभाग किया। महाकुंभ-2025, प्रयागराज के सफल आयोजन में सहयोग देने वाले सभी महानुभावों का हार्दिक आभार एवं अभिनंदन।” वहीं, सीएम योगी ने प्रयागराज में महाकुंभ से जुड़े स्वच्छता कर्मियों और स्वास्थ्य कर्मियों को बड़ी सौगात देते हुए उनके लिए 10 हजार रुपए अतिरिक्त बोनस और अप्रैल से न्यूनतम वेज के रूप में 16 हजार रुपए देने की घोषणा की।