पलवल (हरियाणा)। हरियाणा के पलवल जिले से पुलिस बर्बरता का एक शर्मनाक मामला सामने आया है। दिसंबर 2024 में धोखाधड़ी (फ्रॉड) के एक मामले में पकड़े गए युवक के साथ इंस्पेक्टर राधेश्याम शर्मा द्वारा की गई अमानवीय हरकत का खुलासा हुआ है। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी इंस्पेक्टर की करतूत सामने आने के बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
मुज़फ्फरनगर में ग्राम प्रधान की गुंडई का वीडियो आया सामने, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
जानकारी के मुताबिक, इंस्पेक्टर राधेश्याम शर्मा ने हिरासत में लिए गए आरोपी को पहले मिर्ची का घोल पिलाया और फिर उसी घोल को इंजेक्शन के जरिए उसके प्राइवेट पार्ट में डाला। यह क्रूरता पुलिस स्टेशन के अंदर ही हुई, जिसकी पुष्टि सीसीटीवी फुटेज में हुई है।
मुज़फ्फरनगर में नई मंडी से महिला मकान मालिक के साले के साथ हुई फरार, पति-चार बच्चे हुए परेशान
जैसे ही यह मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आया, आरोपी इंस्पेक्टर को तत्काल सस्पेंड कर गिरफ्तार कर लिया गया। उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
मुज़फ्फरनगर में दोस्त की हत्या का आरोपी दोस्त गिरफ्तार, ससुर-दामाद ने मिलकर की हत्या, ससुर अभी फरार
यह घटना सामने आने के बाद न सिर्फ पुलिस विभाग बल्कि पूरे प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए हैं। मानवाधिकार संगठनों और आम लोगों ने घटना की निंदा करते हुए दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पलवल के एसपी ने कहा है कि घटना गंभीर है और इस पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी। दोषी को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए निष्पक्ष जांच कराई जा रही है।