Tuesday, April 22, 2025

शामली में प्रमाणपत्र बनवाने आए दिव्यांगजनों को किया गया रेफर, भड़के लोग, अस्पताल में जमकर हंगामा

शामली। जिला अस्पताल शामली में दिव्यांग प्रमाणपत्र बनवाने आए दिव्यांगजनों ने सोमवार को जमकर हंगामा किया। उनका आरोप है कि प्रमाणपत्र जारी करने के लिए लगाए गए शिविर में सुविधाओं का अभाव है, और चिकित्सक जांच मशीनें न होने की बात कहकर उन्हें मेरठ और नोएडा जैसे बाहरी जिलों में रेफर कर रहे हैं।

मुज़फ्फरनगर में दोस्त की हत्या का आरोपी दोस्त गिरफ्तार, ससुर-दामाद ने मिलकर की हत्या, ससुर अभी फरार

दिव्यांगों का कहना है कि वे बड़ी मुश्किल से जिला अस्पताल तक पहुंचते हैं, ऐसे में मेरठ या नोएडा जाकर जांच करवाना उनके लिए असंभव है। उनका यह भी आरोप है कि शिविर में न तो बैठने की समुचित व्यवस्था थी और न ही किसी प्रकार की प्राथमिक सुविधा। गर्मी के मौसम में उन्हें ज़मीन पर बैठकर घंटों इंतजार करना पड़ा।

मुज़फ्फरनगर में सड़क पर दिखा अजगर, कार चालकों के बीच फ़ैल गई दहशत

झिंझाना नहर पटरी स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय में हर माह के दूसरे सोमवार को दिव्यांगजन प्रमाणपत्र शिविर का आयोजन किया जाता है। सोमवार को भी इसी क्रम में शिविर लगाया गया था। लेकिन जैसे ही चिकित्सकों ने जांच सुविधाएं न होने की बात कहकर रेफर करना शुरू किया, दिव्यांगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने अस्पताल परिसर में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

मुज़फ्फरनगर में 21 अप्रैल को भाकियू करेगी जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन, भाकियू में की कुछ नई नियुक्ति

प्रदर्शन कर रहे दिव्यांगों का कहना है कि सरकार जहां दिव्यांगों को प्राथमिकता देने की बात करती है, वहीं ज़मीनी स्तर पर उन्हें सुविधाएं नहीं मिल रहीं। प्रमाणपत्र के अभाव में वे सरकारी योजनाओं के लाभ से भी वंचित रह जाते हैं।

यह भी पढ़ें :  शामली में रफ्तार का कहर, जूस पी रहे मां-बेटे को बेकाबू ट्रक ने कुचला, दर्दनाक मौत

दिव्यांगजनों की मांग है कि जिला अस्पताल में ही सभी आवश्यक जांच सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं और शिविर को महज औपचारिकता न बनाया जाए।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय