Tuesday, April 22, 2025

मुज़फ्फरनगर में सड़कों पर उतरे जैन समाज के लोग,मुंबई में जैन मंदिर तोड़े जाने को लेकर फैला आक्रोश

मुज़फ्फरनगर। मुंबई में बीएमसी (बृहन्मुंबई नगर निगम) द्वारा जैन समाज के मंदिर को तोड़े जाने के विरोध में जैन समाज में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला। सोमवार को खतौली कस्बे में हजारों की संख्या में जैन समाज की महिलाओं और पुरुषों ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया और पैदल मार्च निकाला।

मुज़फ्फरनगर में 21 अप्रैल को भाकियू करेगी जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन, भाकियू में की कुछ नई नियुक्ति

प्रदर्शनकारी खतौली के मुख्य मार्गों से होते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी (एसडीएम) खतौली को सौंपा। इस दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।

मुज़फ्फरनगर में सड़क पर दिखा अजगर, कार चालकों के बीच फ़ैल गई दहशत

जैन समाज के लोगों ने कहा कि उनका धर्म अहिंसा और शांति का प्रतीक है, लेकिन जिस प्रकार से मुंबई में मंदिर को तोड़ा गया, उसने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जैन समाज का हर बच्चा-बच्चा अपने धर्मस्थलों की रक्षा के लिए प्राण देने को तैयार है।

मुज़फ्फरनगर में दोस्त की हत्या का आरोपी दोस्त गिरफ्तार, ससुर-दामाद ने मिलकर की हत्या, ससुर अभी फरार

प्रदर्शन में शामिल समाज के प्रमुख लोगों ने कहा कि वे भारतीय जनता पार्टी की सरकार का समर्थन करते आए हैं, लेकिन मंदिरों को निशाना बनाना बेहद निंदनीय और अस्वीकार्य है। उन्होंने सरकार से मांग की कि जैन मंदिरों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

यह भी पढ़ें :  फायर फाइटर्स की शहादत को सलाम, मुज़फ्फरनगर में चला जागरूकता अभियान,SSP ने दिखाई रैली को हरी झंडी
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय