मुजफ्फरनगर। जनपद में कचहरी परिसर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे आवाज ए हक संस्था के अध्यक्ष शादाब खान व अन्य पदाधिकारी जहाँ पहुंचकर उन्होंने एक ज्ञापन जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी को सोपते हुए अवगत कराया कि खालापार स्थिति नगरपालिका के एटूजेड प्लांट की वजहा से क्षेत्रीय लोगों को बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। आवाज ए हक ने मांग की है कि शहर के बीचोबीच स्थित एटूजेड कुड़ा प्लांट को वहां से हटाकर शहर के बाहर स्थापित किया जाए जिससे की वहां रह रहे लोगों को गंदगी से राहत मिल सके।
अध्यक्ष शादाब खान ने एटूजेड प्लांट के लिए अधिग्रहण की जा रही जमीन का विरोध करते हुए मांग की कि कूड़ा प्लांट को शहर से बाहर स्थापित किया जाए। उन्होंने कहा कि जब कूड़ा प्लांट लगा था तब उसके आसपास आबादी क्षेत्र नहीं था। और उसके बाद से वहां पर घनी आबादी हो चुकी है। और कहा कि कूड़ा प्लांट के वाहनों की वजह से वहां दो बच्चों की मौत भी हो चुकी है। उन्होंने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की है और उम्मीद जताई है कि जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा। कूड़ा प्लांट के लिए काली नदी वाले रोड का सुझाव देते हुए कहा यदि कूड़ा प्लांट पर वाहनों का आवागमन काली नदी के बराबर वाले रोड से होना चाहिए।