देवबंद (सहारनपुर)। स्टेशन पर एक मजदूर ने रेलवे के ओवरब्रिज से कूदकर खुदकुशी का प्रयास किया। जिसमें वह करंट की चपेट में आकर झुलस गया। रेलवे पुलिस ने उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जनपद प्रतापगढ़ के सिंहवी गांव निवासी नरेश कुमार (44) क्षेत्र में रहकर मजदूरी करता है। नरेश रेलवे स्टेशन पहुंचा और खुदकुशी के इरादे से स्टेशन पर बने ओवरब्रिज पर चढ़ गया। वहां लगी लोहे की जाली पार कर उसने जैसे ही कूदने का प्रयास किया, तभी वह विद्युत लाइन की चपेट में आकर झुलस गया। जिससे स्टेशन पर यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान वहां मौजूद रेलवे पुलिस ने बमुश्किल नरेश को नीचे उतारा और सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।
मुज़फ्फरनगर में सिल्वर टोन पेपर मिल में भीषण आग, लाखों का माल जलकर राख
जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस पूछताछ में नरेश ने बताया कि वह घरेलू कलह से परेशान होकर खुदकुशी करना चाहता था। वहीं, स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि उक्त व्यक्ति सुबह से प्लेटफार्म पर इधर-उधर टहल रहा था। बाद में ओवरब्रिज पर चढ़ा और करंट की चपेट में आकर झुलस गया।