मेरठ। शताब्दीनगर में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान आज भगदड़ मच गई। जिससे कई महिलाएं और बुजुर्ग दब गए। यह घटना कथा के छठे दिन की है। जब बड़ी संख्या में लोग कथा सुनने के लिए एकत्रित हुए थे। सूत्रों के अनुसार, महिलाएं कथा स्थल पर प्रवेश करने के लिए लाइन में खड़ी थीं, लेकिन बाउंसर्स ने उन्हें रोक दिया। जैसे ही बाउंसर्स ने एंट्री की प्रक्रिया शुरू की और भीड़ में धक्का-मुक्की शुरू हो गई और भगदड़ मच गई।
कुलगाम में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़, हिजबुल कमांडर समेत 5 आतंकवादी ढेर
कहा जा रहा है कि आज कथा में चुनाव आयोग के डायरेक्टर के परिवार के सदस्य भी पहुंचे थे। इसके अलावा कई वीआईपी मेहमान भी इस धार्मिक आयोजन में शामिल हुए थे। इसी कारण भीड़ में और भी बढ़ोतरी हो गई, जिसके कारण यह हादसा हुआ। प्रतिदिन कथा में लगभग डेढ़ लाख लोग शामिल हो रहे हैं। जिससे सुरक्षा की स्थिति चुनौतीपूर्ण हो गई है।
कादिर राणा की दोनों बेटियों को मिली नियमित जमानत, बेटे शाह मोहम्मद की जमानत पर सुनवाई आज
मेरठ में कथा का आज आखिरी दिन था। शुरुआती जानकारी के अनुसार कथा के आखिरी दिन पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए थे। जिस कारण यह हादसा हुआ। इसके बाद घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर प्रशासन और पुलिस की टीम मौजूद है।