प्रयागराज,- बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी)के विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की शुक्रवार को हुई हत्या के बाद समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल ने भी जान को खतरा बताया है।
उमेश पाल के घर ढ़ाढस बंधाने पहुंची पूजा पाल ने पूरे घटनाक्रम में दोषियों पर कठोर कार्रवाई करने के साथ ही खुद की भी सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग की है। इस दौरान पूजा पाल ने कहा कि इस मुश्किल घड़ी मे वे परिजनों के साथ हैं, हर संभव जो भी जरूरत होगी वह मदद करेंगी।
पूजा पाल मृतक राजू पाल की पत्नी हैं। राजनीतिक प्रतिद्वंदिता के कारण राजू पाल की हत्या 2005 में दिन दहाड़े कर दी गयी थी। वायरल वीडियो में उमेश पाल के परिजनों से पूजा पाल की नोकझोंक भी दिखायी पड़ रही है। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरीके से समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। परिजनों में कई ने लगाए आरोप कि पूजा पाल अतीक से मिल गई है जिसके बाद वहां कुछ देर हंगामा मचा रहा।
उन्होंने कहा कि राजू पाल हत्याकांड का ट्रायल अंतिम चरण में है। ऐसे में उनकी सुरक्षा की जाए क्योंकि उनकी जान को भी खतरा है। जिस तरीके से पूरी घटना को अंजाम दिया गया है, इससे साफ है कि आरोपियों में कानून का कोई खौफ नहीं है। उन्होंने राजू पाल हत्याकांड में जो लोग भी गवाह हैं उन सभी के लिए सुरक्षा की मांग की है।
पूजा पाल ने कहा कि सीबीआई कोर्ट में उनका मामला चल रहा है। सुरक्षा नहीं मिली तो जिस प्रकार अपराधी गवाहों की हत्या कर रहे हैं, उन्हें तो न्याय ही नहीं मिल पाएगा। उनके गवाह छोटे मोटे रोजगार करने वाले हैं। कौन पहुंच पाएगा गवाही देने के लिए।