मेरठ। परतापुर थाना क्षेत्र के कुंडा गांव में पत्नी से विवाद होने के बाद एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की। पुलिस का कहना है कि परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी।
कुंडा गांव की झिल्ला बस्ती निवासी विकास (30) पुत्र बिहारी लाल परतापुर एक फैक्टरी में मजदूरी करता था। दोपहर किसी बात को लेकर विकास का पत्नी आरती से विवाद हो गया। इसके बाद युवक ने कमरे में जाकर पखे से रस्सी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। पत्नी आरती की चीख सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।
[irp cats=”24”]
पुलिस ने जांच पडताल की। इस दौरान परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। थाना प्रभारी जयकरण सिंह का कहना है कि तहरीर आने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।