Sunday, April 20, 2025

मुज़फ्फरनगर शिव चौक मंदिर में हंगामा, श्रद्धालु से भिड़ा सफाईकर्मी, वीडियो वायरल

मुज़फ्फरनगर। शहर के ह्रदयस्थल शिव चौक स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर में भगवान शंकर के दर्शन करने आए एक भक्त और मंदिर के सफाई नायक के बीच मामूली कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। यह विवाद उस समय हुआ जब भक्त ने सफाई नायक को मंदिर परिसर में चप्पल पहनकर सफाई करने से रोका। घटना का वीडियो किसी श्रद्धालु ने मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मुज़फ्फरनगर में ‘जाट’ मूवी का बोलबाला, ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर पहुंचे सैकड़ों दर्शक, माया पैलेस रहा हाउसफुल

मंदिर के पुजारी रमेश चंद्र शास्त्री ने बताया कि यह घटना 16 अप्रैल की शाम की है। उन्होंने कहा कि मंदिर में दर्शन करने आए एक भक्त ने जब सफाई नायक नरेश को चप्पल पहनकर सफाई करते देखा, तो उसने उसे टोका। इस पर सफाईकर्मी नाराज़ हो गया और कथित रूप से गाली-गलौज करते हुए भक्त से मारपीट करने लगा। पुजारी और अन्य श्रद्धालुओं ने बीच-बचाव कर स्थिति को शांत कराया।

मुज़फ्फरनगर में लड़के-लड़की के रिश्ते की चल रही थी पंचायत, दोनों पक्षों में हो गई जबरदस्त मारपीट

घटना के बाद दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर अपने-अपने घर भेज दिया गया। मंदिर के बाहर हुई इस झड़प का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लेकर लोगों में चर्चा है।

मुजफ्फरनगर में चाट बाजार के व्यापारियों ने टेंट लगाकर शुरू किया धरना, बोले- योगी तेरे राज में कटोरा आ गया हाथ में !

शहर कोतवाल आईपीएस राजेश धुनावत ने बताया कि वायरल वीडियो संज्ञान में लिया गया है और घटना की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें :  दिल्ली में हर 70 पार बुजुर्ग को मिलेगा 'आयुष्मान कार्ड',अप्रैल के अंत तक लागू होगी योजना
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय