मुज़फ्फरनगर। शहर के ह्रदयस्थल शिव चौक स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर में भगवान शंकर के दर्शन करने आए एक भक्त और मंदिर के सफाई नायक के बीच मामूली कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। यह विवाद उस समय हुआ जब भक्त ने सफाई नायक को मंदिर परिसर में चप्पल पहनकर सफाई करने से रोका। घटना का वीडियो किसी श्रद्धालु ने मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मंदिर के पुजारी रमेश चंद्र शास्त्री ने बताया कि यह घटना 16 अप्रैल की शाम की है। उन्होंने कहा कि मंदिर में दर्शन करने आए एक भक्त ने जब सफाई नायक नरेश को चप्पल पहनकर सफाई करते देखा, तो उसने उसे टोका। इस पर सफाईकर्मी नाराज़ हो गया और कथित रूप से गाली-गलौज करते हुए भक्त से मारपीट करने लगा। पुजारी और अन्य श्रद्धालुओं ने बीच-बचाव कर स्थिति को शांत कराया।
मुज़फ्फरनगर में लड़के-लड़की के रिश्ते की चल रही थी पंचायत, दोनों पक्षों में हो गई जबरदस्त मारपीट
घटना के बाद दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर अपने-अपने घर भेज दिया गया। मंदिर के बाहर हुई इस झड़प का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लेकर लोगों में चर्चा है।
शहर कोतवाल आईपीएस राजेश धुनावत ने बताया कि वायरल वीडियो संज्ञान में लिया गया है और घटना की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।