Monday, April 21, 2025

मुज़फ्फरनगर में गौवंश से भरे ट्रक में 9 गायों की दम घुटने से मौत, 2 जिंदा बचाए, ट्रक क्लीनर हिरासत में

खतौली। चौधरी चरण सिंह कांवड़ पटरी मार्ग पर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में मृत और जिंदा गौवंश बरामद होने से सनसनी फैल गई। इसका पता लगते ही हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोगों ने मौके पर पहुंच कर बखेड़ा शुरू कर दिया। आनन फानन मौके पर पहुंचे कोतवाल बृजेश कुमार शर्मा ने दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने का आश्वासन देकर मामला शांत किया।

मुज़फ्फरनगर में सड़क पर सामान फैलाकर बैठे कारोबारियों की आईपीएस अफसरों ने ली खबर, सामान को रखवाया अंदर

जानकारी के अनुसार चौधरी चरण सिंह कांवड़ पटरी मार्ग स्थित पिकेट इंटर कॉलेज के स्पोर्ट्स फील्ड की दीवार के नीचे एक काली पन्नी से ढके अशोका लीलेंड मिनी ट्रक से दुर्गंध उठती देख इसकी सूचना एक युवक ने बजरंग दल के पदाधिकारी को दे दी। खबर मिलते ही हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोग मौके पर पहुंच गए। ट्रक की तिरपाल हटाते ही लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। ट्रक में ठूंस ठूंस कर भरा गया गोवंश मृत पड़ा हुआ था।

मुज़फ्फरनगर में दिनदहाड़े ठेकेदार से 11 लाख की लूट, बदमाशों ने की हवाई फायरिंग; चार टीमों का गठन

चौधरी चरण सिंह कांवड़ पटरी मार्ग पर मृत गोवंश से भरा ट्रक खड़ा होने की सूचना से कोतवाली पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन कोतवाल बृजेश कुमार शर्मा दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मृत गौवंशों के नीचे दबी एक गाय और एक बछड़े को निकालकर इनका पशु चिकित्सक को बुलाकर इलाज शुरू कराया। पुलिस ने ट्रक क्लीनर को हिरासत में लेकर इसे थाने पहुंचा दिया।

यह भी पढ़ें :  हरियाणा लैंड स्कैम मामला : रॉबर्ट वाड्रा से आज फिर ईडी की पूछताछ, सोशल मीडिया पोस्ट में बोले- 'सच की जीत होगी

मुज़फ्फरनगर में शामली के शराब ठेकेदार से 46 हजार की लूट, बाईक सवार तीन बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने मौका मुआयना करने के बाद मुकदमा दर्ज करके दोषियों को गिरफ्तार करके जेल भेजने के निर्देश कोतवाल बृजेश कुमार शर्मा को दिए। कोतवाल बृजेश कुमार शर्मा ने बताया कि जांच में प्रथम दृष्टया गोवंश को ट्रक में भरकर मुरादाबाद की ओर  ले जाने की जानकारी मिली है। रास्ते में एक के बाद एक गोवंश की मौत होने से घबराकर चालक ट्रक को मुरादाबाद की ओर ले जाने के बजाए वापस मोड कर खतौली थाना क्षेत्र में चौधरी चरण सिंह कांवड़ पटरी मार्ग पर छोड़कर फरार हो गया है। ट्रक क्लीनर को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। जांच पड़ताल में जो तथ्य प्रकाश में आयेंगे उसके आधार पर अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

मुजफ्फरनगर की रविता ने मेरठ में प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, फिर सांप से कटवाया, परिजन बोले-हमारी बेटी निर्दोष !

दूसरी और मौके पर जमा में शामिल अधिकतर लोग मोबाइल से वीडियो बनाने में व्यस्त दिखे, जबकि पशु प्रेमी संगठन एलआईसी एनिमल्स वेलफेयर संस्था के संस्थापक पुनीत अरोड़ा और अभिनव यदुवंशी ने घायल गाय और बछड़े को प्राथमिकता देकर इनका इलाज शुरू कराया। समय से इलाज मिलने पर मौत से जूझ रहा बछड़ा कुछ देर बाद होश में आ गया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय