https://youtu.be/ujZen5rrA9w
मुज़फ्फरनगर। थाना फुगाना क्षेत्र में मेरठ–करनाल हाईवे पर उस वक्त दिल दहला देने वाला हादसा हो गया, जब रॉन्ग साइड जा रहे दो बाइक सवारों को तेज़ रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कुचल दिया। हादसा CCTV कैमरे में कैद हो गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मुजफ्फरनगर में हथियार बेचने वाला एक और गिरोह पकड़ा, 11 युवक व्हाट्सएप पर बेचते थे पिस्टल
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ट्रॉली के नीचे आने से 64 वर्षीय हरपाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति संसारवीर गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों निवासी गांव दुर्गनपुर के बताए जा रहे हैं।
थाना फुगाना प्रभारी गजेंद्र कुमार के अनुसार, हादसा बीते दिन का है। हरपाल और संसारवीर मेरठ–करनाल हाईवे से बुढाना की ओर जा रहे थे, तभी शामली की ओर जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उन्हें टक्कर मार दी।
पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल मृतक के परिजनों द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।