Monday, April 28, 2025

भारत रत्न देने पर बोले राजनाथ सिंह, पहले ही सम्मानित किया जाना चाहिए था…

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देश के दो पूर्व प्रधानमंत्रियों चौधरी चरण सिंह एवं पीवी नरसिम्हा राव और भारतीय कृषि के क्षेत्र में अहम योगदान देने वाले एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न देने का स्वागत करते हुए कहा है कि इन्हें पहले ही भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए था। लेकिन, मोदी सरकार, देश की पहली सरकार है, जिसने इसका संज्ञान लेते हुए इन्हें सम्मानित किया है।

संसद भवन परिसर में मीडिया से बात करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, “सच्चाई यह है कि इनको (चौधरी चरण सिंह, पीवी नरसिम्हा राव और एमएस स्वामीनाथन) तो पहले ही नवाजा जाना (भारत रत्न) चाहिए था, लेकिन इसका संज्ञान पहली बार किसी सरकार ने लिया है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने लिया है।”

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर ही मोदी सरकार इस तरह के फैसले करती है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय