फिरोजाबाद। थाना दक्षिण व एसओजी पुलिस टीम ने मंगलवार की देर रात्रि जानलेवा हमले के तीन अभियुक्तों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पैर में गोली लगने से घायल तीनों अभियुक्तों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया है।
BJP नगर विधायक के खिलाफ फर्जी इंस्टा आईडी बनाकर की अभद्र टिप्पणी, मुकदमा दर्ज
अपर पुलिस अधीक्षक देहात अखिलेश भदौरिया ने बताया कि 16 मई की रात्रि में देशदीपक यादव पर मयंक उर्फ सचिन व उसके साथियों द्वारा हत्या करने की नीयत से फायर किया गया था। पीड़ित ने मंगलवार को थाने पर मुकदमा दर्ज कराया था। हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमों का गठन किया गया था।
पाकिस्तान बॉर्डर पर दो हफ्ते बाद शुरू हो गई बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी, पहले दिन पर्यटक रहे कम
उन्होंने बताया कि थाना दक्षिण प्रभारी योगेंद्र पाल सिंह व एसओजी प्रभारी अमित तोमर पुलिस टीम के साथ मंगलवार की देर रात्रि क्षेत्र में गश्त पर थे तभी सूचना मिली कि जानलेवा हमले के वांछित अभियुक्तगण थाना क्षेत्र दक्षिण में बिहारीपुर से लालऊ की ओर आ रहे है। सूचना के आधार पर पुलिस टीमों ने बिहारीपुर लालऊ रोड़ पर सघन चैकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान 07-08 संदिग्ध व्यक्ति पैदल आते हुए दिखाई दिए। पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने पर उन्होंने पुलिस टीम पर फायर कर दिया।
मुज़फ्फरनगर में गरजा एमडीए का बुलडोजर, 20 बीघा की अवैध कॉलोनी ध्वस्त, 20 दुकानें सील
आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी कार्यवाही में तीन संदिग्ध व्यक्तियों के पैर में गोली लग गयी। जिससे वह घायल हो गये तथा 04-05 संदिग्ध व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये। घायल व्यक्तियों की पहचान मयंक उर्फ सचिन पुत्र राजेश भारद्वाज, अमन पण्डित पुत्र अश्वनी शर्मा निवासीगण नई बस्ती थाना दक्षिण व रोहन यादव पुत्र अजय निवासी कोटला मौहल्ला नई बस्ती थाना दक्षिण के रूप में हुई है जो कि जानलेवा हमले की घटना के वांछित अभियुक्त है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक देशी पिस्टल 32 बोर, 5 खोखा, 10 जिंदा कारतूस 32 बोर, 2 अवैध तमंचा, 12 जिन्दा, 8 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किए है।
एएसपी ने बताया कि घायल अभियुक्तों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही जा रही है।