Wednesday, May 21, 2025

दिल्ली कैंट में ड्रग्स और विदेशी सिगरेट रैकेट का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

नई दिल्ली। दक्षिण-पश्चिम जिले की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने दिल्ली कैंट के महरम नगर इलाके में चल रहे एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में टीम ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाएं और विदेशी सिगरेट जब्त की हैं।

राकेश टिकैत को लेकर ‘सिर कलम’ की धमकी देने वाला किसान नेता गिरफ्तार, कई जिलों में दर्ज हैं केस

 

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपित संजय कुमार (48) है। मूलरूप से उप्र के जौनपुर जिले का रहने वाला है। आरोपित दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय कूरियर सेवा के नाम पर अवैध कारोबार को चला रहा था। छापेमारी के दौरान उसके ऑफिस से अल्प्राज़ोलम और ज़ोल्पिडेम की 83,090 टैबलेट्स और 26,000 पैकेट्स विदेशी सिगरेट बरामद हुई हैं। इनपर वैधानिक चेतावनी या एमआरपी अंकित नहीं था।

मुजफ्फरनगर में ए के-47 के साथ फोटो खिंचवाने वाला युवक गिरफ्तार, आईबी व एटीएस की पूछताछ जारी

पुलिस के मुताबिक जिले की एएनटीएफ टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि महरम नगर इलाके में कुछ लोग कूरियर सेवा की आड़ में प्रतिबंधित दवाओं और विदेशी सिगरेट की तस्करी का काम कर रहे हैं। टीम ने इलाके में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी, तकनीकी सर्वेक्षण और मुखबीरों की मदद से जानकारी को पुख्ता किया। उसके बाद शाम करीब 7:30 बजे आरोपित को उसके ठिकाने से गिरफ्तार किया गया।

मुज़फ्फरनगर में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसान मजदूर संगठन और प्रशासन के बीच एक घंटे की वार्ता रही विफल

 

दुबई से संचालित हो रहा था रैकेट

पूछताछ में सामने आया कि संजय कुमार का भाई प्रमोद पांडे इस पूरे नेटवर्क का मास्टरमाइंड है और इस समय दुबई में रहकर नेटवर्क चला रहा है। वह ‘जंगी’ और ‘व्हाट्सऐप’ जैसे इंटरनेट एप्स के जरिए संजय और उसके साथी जोगिंदर को निर्देश देता था। यह गैंग भारत से प्रतिबंधित दवाओं और विदेशी सिगरेट को कपड़ों और मसालों के पैकेट्स में छिपाकर एयर कार्गो के जरिए दुबई, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका भेजता था। इनकी कमाई विदेशी मुद्रा में होती थी। वहीं जांच में पता चला है कि पकड़ा गया संजय कुमार इससे पहले भी 2011 में एनसीबी दिल्ली और बाद में मुंबई में ड्रग्स के मामलों में गिरफ्तार हो चुका है। जमानत पर रिहा होने के बाद उसने एक बार फिर अपने भाई के साथ मिलकर अवैध कारोबार शुरू कर दिया।

क्या-क्या बरामद हुआ

66,600 टैबलेट्स अल्प्राज़ोलम (1एमजी प्रत्येक), 16,490 टैबलेट्स ज़ोल्पिडेम, 10,000 पैकेट्स रिच मॉन्ड किंग साइज रियल ब्लू, 1,000 पैकेट्स बिजनेस रॉयल्स किंग साइज (यूके), 1,000 पैकेट्स प्लैटिनम सेवन (स्विट्जरलैंड) और 14,000 पैकेट्स मैनचेस्टर यूनाइटेड किंगडम सिगरेट्स बरामद हुए है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय