नोएडा। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत का बुधवार को नोएडा आगमन हुआ। यहां उन्होंने संगठन के पदाधिकारियों से मुलाकात के बाद सलारपुर स्थित श्री कृष्णा भवन जाकर भाकियू जिलाध्यक्ष अशोक भाटी की माता श्रीमती संतरा देवी, पत्नी स्वर्गीय चौधरी हरशरण सिंह भाटी से भेंट कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।
पाकिस्तान बॉर्डर पर दो हफ्ते बाद शुरू हो गई बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी, पहले दिन पर्यटक रहे कम
बताया गया कि श्रीमती संतरा देवी की उम्र लगभग 80 वर्ष है और वे कुछ समय से अस्वस्थ चल रही हैं। इसकी सूचना मिलते ही चौधरी राकेश टिकैत श्री कृष्णा भवन पहुंचे और वहां उन्होंने संतरा देवी से मुलाकात कर परिवार के सदस्यों से स्वास्थ्य संबंधी चर्चा की। वे काफी देर तक वहां रुके और हालचाल जाना।
मुज़फ्फरनगर में गरजा एमडीए का बुलडोजर, 20 बीघा की अवैध कॉलोनी ध्वस्त, 20 दुकानें सील
इस अवसर पर चौधरी राकेश टिकैत ने आगामी किसान चिंतन शिविर की जानकारी भी साझा की, जो 16 से 18 जून 2025 के बीच हरिद्वार में आयोजित होगा। उन्होंने सभी भाकियू पदाधिकारियों को अभी से शिविर की तैयारी में जुटने का आह्वान किया।
BJP नगर विधायक के खिलाफ फर्जी इंस्टा आईडी बनाकर की अभद्र टिप्पणी, मुकदमा दर्ज
बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष अशोक भाटी ने गौतमबुद्ध नगर के किसानों की समस्याओं और नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना प्राधिकरण से जुड़ी समस्याओं को भी टिकैत के समक्ष रखा। इस पर टिकैत ने समाधान का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम के दौरान भाकियू के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सुभाष चौधरी, पश्चिम प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना, मनोज त्यागी, सुभाष भाटी, अमित भाटी, चरण सिंह भाटी, रविंद्र भाटी, कुलदीप कसाना, संजीव चौधरी, नवीन भाटी, सचिन भाटी, निखिल चौधरी, हनी सिंह सहित कई किसान नेता उपस्थित रहे।
इस मौके पर अशोक भाटी ने चौधरी राकेश टिकैत को कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के विचारों पर आधारित पुस्तक ‘हिम्मत, मेहनत और नियत’ एवं ‘गुर्जरों का शाही राज्य: एक गौरवशाली इतिहास’ भेंट की, जिसे टिकैत ने सिसौली स्थित किसान भवन संग्रहालय में रखने के लिए स्वीकार किया।
इसके साथ ही नोएडा की ओर से हरिद्वार चिंतन शिविर में ‘टिकैत रसोई’ नाम से भोजन व्यवस्था की जिम्मेदारी लेने की भी घोषणा की गई, जिससे शिविर में भाग लेने वाले सभी किसानों को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जा सकेगा।