मुजफ्फरनगर। सोमवार देर रात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने जिले के चार थानों – भोपा, ककरौली, मीरापुर व रामराज – का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थानों की आंतरिक व्यवस्थाओं से लेकर अपराध नियंत्रण से जुड़ी तैयारियों का गहन अवलोकन किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
मुजफ्फरनगर में विशु तायल के खिलाफ बंधक बनाने का मुकदमा दर्ज, एक और वीडियो हुआ वायरल
निरीक्षण के दौरान एसएसपी संजय कुमार ने थाना कार्यालय, मालखाना, बंदीगृह, संतरी पहरा, भोजनालय, कंप्यूटर कक्ष, शस्त्रागार आदि का क्रमवार निरीक्षण करते हुए थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों की गहन जांच की। त्यौहार रजिस्टर,
अपराध रजिस्टर, व टॉप-10 अपराधियों की सूची का विशेष रूप से परीक्षण करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि अपराधियों पर और अधिक प्रभावी कार्यवाही की जाए एवं नई सूची तैयार कर शीर्ष अपराधियों को पुनः चिन्हित किया जाए।
मुज़फ्फरनगर में इन्दु सिद्धार्थ बनीं नई अपर पुलिस अधीक्षक, 3 एएसपी के हुए तबादले
एसएसपी ने थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि थानाक्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों, अवैध शराब, जुआ व सट्टा गतिविधियों की पूर्णतः रोकथाम सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा, शातिर अपराधियों और हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन कराने, आम जनता से शालीन व्यवहार बनाए रखने और महिला संबंधित अपराधों में प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए। थाना क्षेत्र में नियमित रूप से गश्त (पैट्रोलिंग) करने पर भी उन्होंने बल दिया।
खतौली में राजबीर वर्मा टीटू पर जानलेवा हमले में हुई FIR,प्रिंसिपल समेत 10 लोग हुए नामज़द
निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने विवेचकों के साथ गोष्ठी कर लंबित विवेचनाओं के निष्पक्ष, त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर जोर दिया। उन्होंने विवेचना की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन भी प्रदान किया।
निरीक्षण के अंतिम चरण में एसएसपी संजय कुमार शुक्रतीर् पहुंचे, जहां उन्होंने स्नान घाट, घाट पर जलस्तर तथा अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के निर्देश दिए। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी भोपा डॉ. रविशंकर, क्षेत्राधिकारी जानसठ यतेन्द्र सिंह नागर समेत पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।