मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की घड़ी को लेकर मचे विवाद में अब नया मोड़ आ गया है। ऑल इंडिया इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) के प्रमुख मौलाना तौकीर राजा ने मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी पर जमकर निशाना साधा है।
IMC चीफ मौलाना तौकीर राजा ने कहा कि “धर्मगुरुओं को ऐसे फालतू मामलों में नहीं पड़ना चाहिए। सलमान खान की घड़ी का इस्लाम से कोई लेना-देना नहीं है।” उन्होंने आगे कहा कि “कुछ मौलाना सिर्फ सुर्खियों में बने रहने के लिए इस तरह के बयान देते हैं, जो कि पूरी मुस्लिम समाज की छवि को खराब करता है।”