Sunday, April 6, 2025

शहर में लगे ‘मुज़फ्फरनगर’ का नाम बदलकर ‘लक्ष्मी नगर’ के पोस्टर

मुज़फ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एमएलसी मोहित बेनीवाल द्वारा विधान परिषद में मुज़फ्फरनगर का नाम बदलकर लक्ष्मीनगर करने की मांग के बाद हिंदू युवा वाहिनी ने शहर के कई इलाकों में ‘लक्ष्मीनगर’ नाम से पोस्टर लगा दिए हैं। इन पोस्टरों में नवरात्रि की शुभकामनाओं के साथ ‘मुज़फ्फरनगर’ की जगह ‘लक्ष्मीनगर’ लिखा गया है। ये पोस्टर नुमाइश कैंप, महावीर चौक, गांधी कॉलोनी, नई मंडी, रेलवे स्टेशन गेट समेत शहर के प्रमुख स्थानों पर लगाए गए हैं।

मेरठ से प्रयागराज तक बनने वाले गंगा एक्सप्रेस वे को वाराणसी तक बढ़ाया जाएगा : योगी

हिंदू युवा वाहिनी के क्षेत्रीय संगठन मंत्री प्रहलाद पाहुजा ने बताया कि 1633 में सरवट कस्बे का नाम बदलकर मुग़ल सेनापति मुज़फ्फर अली के नाम पर ‘मुज़फ्फरनगर’ रखा गया था। उन्होंने कहा कि मुज़फ्फर अली कोई संत या योद्धा नहीं था, बल्कि एक क्रूर शासक था, जिसने हिंदू समाज पर अत्याचार किए। पाहुजा ने सवाल उठाया कि ऐसे अत्याचारी के नाम पर शहर का नाम क्यों रखा जाए?

मुज़फ्फरनगर में सड़क हादसे में बाइक सवार की दर्दनाक मौत, मां और बेटी घायल, शादी समारोह से लौट रहे थे वापस

प्रहलाद पाहुजा ने बताया, कि “हमारी मांग है कि मुज़फ्फरनगर का नाम बदलकर लक्ष्मीनगर किया जाए। हिंदू युवा वाहिनी इस मुद्दे पर संघर्ष कर रही है और आगे भी करती रहेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से विनती है कि जल्द से जल्द शहर का नाम बदला जाए। अब मुग़ल शासन नहीं, योगी राज है।”

मुज़फ्फरनगर के शुक्रतीर्थ में बाढ़ रोकने के लिए सोलानी नदी के किनारे बनेगा बांध, बाढ से मिलेगा छुटकारा

हिंदू युवा वाहिनी ने पूरे शहर में पोस्टर लगाने का ऐलान किया है और इस मुद्दे को लेकर सरकार तक अपनी बात पहुंचाने का संकल्प लिया है। संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि अगर सरकार जल्द निर्णय नहीं लेती, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,432FansLike
5,533FollowersFollow
149,628SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय