मुज़फ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एमएलसी मोहित बेनीवाल द्वारा विधान परिषद में मुज़फ्फरनगर का नाम बदलकर लक्ष्मीनगर करने की मांग के बाद हिंदू युवा वाहिनी ने शहर के कई इलाकों में ‘लक्ष्मीनगर’ नाम से पोस्टर लगा दिए हैं। इन पोस्टरों में नवरात्रि की शुभकामनाओं के साथ ‘मुज़फ्फरनगर’ की जगह ‘लक्ष्मीनगर’ लिखा गया है। ये पोस्टर नुमाइश कैंप, महावीर चौक, गांधी कॉलोनी, नई मंडी, रेलवे स्टेशन गेट समेत शहर के प्रमुख स्थानों पर लगाए गए हैं।
मेरठ से प्रयागराज तक बनने वाले गंगा एक्सप्रेस वे को वाराणसी तक बढ़ाया जाएगा : योगी
हिंदू युवा वाहिनी के क्षेत्रीय संगठन मंत्री प्रहलाद पाहुजा ने बताया कि 1633 में सरवट कस्बे का नाम बदलकर मुग़ल सेनापति मुज़फ्फर अली के नाम पर ‘मुज़फ्फरनगर’ रखा गया था। उन्होंने कहा कि मुज़फ्फर अली कोई संत या योद्धा नहीं था, बल्कि एक क्रूर शासक था, जिसने हिंदू समाज पर अत्याचार किए। पाहुजा ने सवाल उठाया कि ऐसे अत्याचारी के नाम पर शहर का नाम क्यों रखा जाए?
प्रहलाद पाहुजा ने बताया, कि “हमारी मांग है कि मुज़फ्फरनगर का नाम बदलकर लक्ष्मीनगर किया जाए। हिंदू युवा वाहिनी इस मुद्दे पर संघर्ष कर रही है और आगे भी करती रहेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से विनती है कि जल्द से जल्द शहर का नाम बदला जाए। अब मुग़ल शासन नहीं, योगी राज है।”
हिंदू युवा वाहिनी ने पूरे शहर में पोस्टर लगाने का ऐलान किया है और इस मुद्दे को लेकर सरकार तक अपनी बात पहुंचाने का संकल्प लिया है। संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि अगर सरकार जल्द निर्णय नहीं लेती, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।