Monday, April 21, 2025

मुज़फ्फरनगर में सड़क हादसे में बाइक सवार की दर्दनाक मौत, मां और बेटी घायल, शादी समारोह से लौट रहे थे वापस

मुजफ्फरनगर। जनपद के बुढ़ाना में शादी के समारोह से बाइक पर सवार होकर वापस लौट रहे युवक की बाइक ईंट से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आ गई। हादसे में बाइक चालक रोहित की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसकी मां व बेटी गंभीर घायल हो गई।

मुज़फ्फरनगर में ग्राहक बनकर आया चोर 30 हजार रु लेकर फुर्र, CCTV के आधार पर खोज में जुटी पुलिस

जानकारी के अनुसार बागपत जनपद के गांव खामपुर लुहारी निवासी रोहित (28) पुत्र देशपाल अपनी मां रीता (42) व अपनी चार साल की बेटी गुडिय़ा के साथ शादी के समारोह में शामिल होने के लिए बुढ़ाना तहसील क्षेत्र के गांव गोयला आया था। शाम करीब चार बजे बाइक पर सवार होकर तीनों अपने गांव वापस लौट रहे थे।

मुजफ्फरनगर में 28 मार्च को दोपहर 12 से 3 बजे तक बंद रहेगी विद्युत आपूर्ति

बुढ़ाना-खतौली मार्ग पर अलीपुर अटेरना गांव के पास तेजी से आए ईंट से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक में टक्कर मार दी। ट्रैक्टर-ट्राली से कुचलने के कारण रोहित की मौके पर मौत हो गई। मृतक की मां रीता व बेटी गुडिया गंभीर घायल हो गई। पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने चालक को हिरासत में तथा ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया।

मुज़फ्फरनगर के शुक्रतीर्थ में बाढ़ रोकने के लिए सोलानी नदी के किनारे बनेगा बांध, बाढ से मिलेगा छुटकारा

गम्भीर अवस्था में मां व पोती को सीएचसी पर भर्ती करवाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही रिश्तेदार व परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पंचनामा भरने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें :  भगवंत इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी में बी. फार्मा तृतीय वर्ष/पंचम सेमेस्टर का परिणाम घोषित, सुमन शर्मा प्रथम स्थान पर
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय