मुजफ्फरनगर। 33/11 केवी मंडी समिति बिजली घर की 11 केवी स्टेट बैंक कॉलोनी व नई मंडी की लाइनों के विभक्तिकरण कार्य के चलते 28 मार्च 2025 को संबंधित क्षेत्रों में तीन घंटे की बिजली कटौती होगी।
पचेंडा कलाँ के प्रधान ने पहलवान परिवार से बताया जान का खतरा,सीएम समेत अफसरों को भेजी शिकायत
विद्युत वितरण खंड के अधिकारियों ने बताया कि मेंटेनेंस कार्य के चलते 11 केवी फीडर स्टेट बैंक कॉलोनी, भरतीय फीडर व नई मंडी फीडर को बंद रखा जाएगा। इससे स्टेट बैंक कॉलोनी, भरतीय कॉलोनी, लक्ष्मण विहार, जैन मिलन विहार, कंबल वाला बाग और आसपास के क्षेत्रों में दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।