मुज़फ्फरनगर। नगर कोतवाली की बराबर में होलसेल कॉस्मैटिक की दुकान के गल्ले से 30 हजार रूपये चोरी कर लिए। आरोपी चोर दुकान में सामान खरीदने आया था,और मौका लगते ही गल्ले में रखा कैश लेकर फरार हो गया। दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा में आरोपी युवक काली टीशर्ट और टोपी में नजर आ रहा है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश में जुटी है। शहर की तहसील मार्किट में सुपर सेल्स के नाम से कॉस्मैटिक की दुकान है। एक युवक सामान खरीदने के बहाने दुकान पर आया और मौका लगते ही गल्ले से 30 हजार रूपये लेकर फुर्र हो गया।
पचेंडा कलाँ के प्रधान ने पहलवान परिवार से बताया जान का खतरा,सीएम समेत अफसरों को भेजी शिकायत
पीड़ित दुकानदार शरद गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि एक युवक सामान खरीदने के लिए आया था और मैं कुछ सामान लेने के लिए बराबर की दुकान में गया तो आरोपी युवक गल्ले में रखे 30,000 रुपए निकाल कर फुर्र हो गया।
मुज़फ्फरनगर में पत्नी ने पति को कॉफी में मिलाकर दे दिया ज़हर, हालत गंभीर
पीड़ित दुकानदार ने बताया कि मैं दुकान पर अकेला बैठा हुआ था तभी वह युवक आया और मुझे सामान देखने लगा। मै जैसे हो सामान लेने के लिए बराबर वाली दुकान पर गया तो युवक गल्ले में रखें 30 हजार रु चोरी कर लें गया। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि हमने आरोपी युवक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दे दी है और हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द चोर पकड़ा जाए और हमारे पैसे हमें मिल जाए।