Sunday, March 30, 2025

शामली में कोल्ड्रिंक में जहरीला पदार्थ मिलाकर पति की हत्या करने का आरोप, पीड़ित महिला ने SP से लगाई इंसाफ की गुहार

 

शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली के पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर एक महिला अपने परिजनों के साथ पहुंची। जहा उसने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया के उसके पति को दो युवकों द्वारा कोल्डिंग में जहरीला पदार्थ मिलाकर मौत के घाट उतारा गया है। लेकिन पुलिस आरोपियों के खिलाफ कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं कर रही है। पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। पुलिस अधीक्षक ने पीड़ित महिला से मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है।

 

गृहमंत्री अमित शाह की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पर एक गिरफ्तार

आपको बता दें कि कस्बा कांधला निवासी एक महिला शमा अपने दर्जन परिजनों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची। जहां उसने पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि गत दिवस उसका पति युसूफ कैराना गया हुआ था। आरोप है कि ज़ब उसका पति वापस लौट रहा था तो बीच रास्ते में कस्बे के ही दो युवकों ने उसके पति को रोक लिया और कोल्ड्रिक में जहरीला पदार्थ मिलाकर जबरदस्ती उसके पति को पिला दिया। जिसके बाद महिला का पति गिरते संभलते हुए बदहाल अवस्था में अपने घर पहुंचा और परिजनों को इस मामले के बारे में जानकारी दी। जिसके बाद डायल 112 पुलिस को फ़ोन किया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और व्यक्ति को गंभीर अवस्था में अस्पताल में लेकर पहुंचे।

 

माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने लाभार्थियों को टूल किट, ऋण का किया वितरण, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दिए नियुक्ति पत्र

पीड़ित महिला का आरोप है कि अस्पताल में उसके पति ने पुलिस व चिकित्सक की मौजूदगी में अपना बयान देते हुए पूरी आरोपियों का नाम बताते हुए घटना का पूरा वृतांत सुनाया। जिसके बाद महिला के पति की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। लेकिन महिला के पति ने बीच रास्ते अपना दम तोड़ दिया। जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

पचेंडा कलाँ के प्रधान ने पहलवान परिवार से बताया जान का खतरा,सीएम समेत अफसरों को भेजी शिकायत

 

वही पीड़ित महिला का आरोप है कि पुलिस इतना सब हो जाने के बावजूद भी हत्यारोपियों के विरुद्ध संतोष जनक करवाई नहीं कर रही है। जिसके चलते पीड़ितों में असंतोष बना हुआ है। जिसके चलते पीड़ित महिला ने अपने परिजनों के साथ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस अधीक्षक ने महिला को उसके पति की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ जाने के बाद अग्रिम कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय