मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार की सेवा सुरक्षा और सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में त्रिदिवसीय मेले के आज द्वितीय दिन का आयोजन नुमाइश मैदान में किया गया। त्रिदिवसीय मेले के मुख्य अतिथि मंत्री माध्यमिक शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) उत्तर प्रदेश शासन श्रीमती गुलाब देवी ने दीप प्रज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया।
मुजफ्फरनगर जेल में बंद पूर्व विधायक शाहनवाज राणा से मिला मोबाइल, जेलर से की अभद्रता, मुकदमा दर्ज
मेले में कुंभ मेला की डॉक्यूमेंट्री फिल्म का एवं महिला सुरक्षा एवं विकास की डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रसारण किया गया, जिसको मंत्री एवं नागरिकों ने देखा। मंत्री माध्यमिक शिक्षा स्वतंत्र प्रभार उत्तर प्रदेश सरकार श्रीमती गुलाब देवी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा व सुशासन के आठ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जनपद स्तर पर तीन दिवसीय नुमाइश मैदान में लगने वाले मेले की जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं तथा पुलिस प्रशासन के द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी को देखकर, उन्होंने जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह की प्रशंसा की।
संजीव बालियान गरजे-सीओ को उठाकर नहर में फेंक देंगे,योगी सरकार में हो रहे फर्जी मुकदमें दर्ज!
उन्होंने कहा कि मेले में विभिन्न विभागों की ओर से प्रदर्शनी, स्टॉल, फूड कोर्ट, आरोग्य मेला, ऋण वितरण, सांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि का आयोजन किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि इस मेले के माध्यम से सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी यहां के नागरिकों को विभिन्न विभागों के द्वारा दी जा रही है, जिससे उन नागरिकों को योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लाभकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक अवश्य पहुंचे, जिस पर सरकार द्वारा विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
मुजफ्फरनगर के गांधीनगर और आसपास के क्षेत्रों में 27 मार्च को बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
उन्होंने कहा कि भारत सरकार तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए उनके लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की गई है, उन योजनाओं से महिलाओं को लाभान्वित किया जा रहा है, महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही है। उन्होंने कहा कि विषम परिस्थितियों का सामना करते हुए महिलाएं आज हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कंधे से कंधे मिलाकर कार्य कर रही है।
पचेंडा कलाँ के प्रधान ने पहलवान परिवार से बताया जान का खतरा,सीएम समेत अफसरों को भेजी शिकायत
उन्होंने सभी महिलाओं से कहा कि अपने बेटे के साथ-साथ अपनी बेटी को अवश्य पढ़ाए और उसे आत्मनिर्भर बनाएं। उन्होंने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों से कहा कि स्टालों एवं प्रदर्शनी के माध्यम से मेले में आने वाले लोगों को अपने विभाग की संचालित योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जाए, जिससे उनको उस योजनाओं का लाभ मिल सके। मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, उद्योग, महिला की सुरक्षा आदि के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है, उन्होंने कहा कि सरकार निरंतर प्रयास कर रही है कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना से वंचित न रहे, उसको उस योजना का लाभ अवश्य मिले।
मुज़फ्फरनगर में राणा सांगा पर टिप्पणी से राजपूत समाज में आक्रोश, डीएम ऑफिस पर किया प्रदर्शन
इससे पूर्व मंत्री एवं मीरापुर विधायक श्रीमती मिथलेश पाल ने महिलाओं के साथ पैनल डिस्कशन किया विभिन्न महिलाओं ने अपने-अपने जीवन से जुड़े बिषय तथा आगे बढऩे की प्रेरणा से अवगत कराया, इसके उपरांत मंत्री ने शिक्षा विभाग के शिक्षक गणों, उद्यमियों को प्रशस्ति पत्र एवं शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया, मंत्री ने बाल विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा नियुक्त की गई आगनबाडी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।
इस अवसर पर स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा रामायण पर आधारित नाटिका का प्रस्तुतिकरण किया गया एवं विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं लखनऊ टीम द्वारा प्रस्तुत अनेक नृत्य, गायन, भजन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की माननीय मंत्री, जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं उपस्थित नागरिकों द्वारा कार्यक्रमों की प्रशंसा एवं सराहना की गई तथा कलाकारों का उत्साह वर्धन भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन बाल कल्याण समिति के सदस्य डॉ. राजीव कुमार एवं स्काउट गाइड के भारत भूषण द्वारा किया गया। इस अवसर पर विधायक मीरापुर श्रीमती मिथलेश पाल, विधायक खतौली मदन भैया, जिला अध्यक्ष भाजपा सुधीर सैनी, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह, मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व गजेंद्र कुमार, नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, सीओ नई मंडी रूपाली राय, सहित सभी संबंधित अधिकारी जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।